शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shivam Dube's Wife Anjum Khan Accuses BJP Leader Nazia Elahi Khan, appeals muslims to take action against her
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (08:34 IST)

शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान BJP नेता से खुलेआम भिड़ीं, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान BJP नेता से खुलेआम भिड़ीं, सोशल मीडिया पर मचा बवाल - Shivam Dube's Wife Anjum Khan Accuses BJP Leader Nazia Elahi Khan, appeals muslims to take action against her
Anjum Khan Instagram Story about Nazia Elahi Khan : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) की पत्नी अंजुम खान इस वक्त काफी चर्चा में हैं। अंजुम खान की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर रखा है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान (Nazia Elahi Khan) की गिरफ्तारी की मांग की।

अंजुम ने मुसलमानों से कट्टरपंथी इस्लाम के खिलाफ नियमित रूप से बोलने वाली नाज़िया के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था। नाजिया इलाही खान बीजेपी की अल्पसंख्यक मोर्चा की सदस्य हैं।

शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान ने Instagram Story में लिखा, "नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों पर अगर आपको गुस्सा नहीं आता है तो आपका ईमान मर चुका है. अगर आपका ईमान जिंदा है तो मेरे साथ लिखिए #ArrestNaziaElahiKhan"
 
उन्होंने आगे लिखा, "सभी साथियों से गुज़ारिश है कि अब इस नाजिया खान की खबर लेने का वक्त आ गया है. मुसलमानों के खिलाफ बोलते-बोलते अब ये हमारे आका नबी के खिलाफ भी बेहूदा बातें कर रही है." हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ ही घंटों के भीतर अंजुम ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।
शिवम दुबे की पत्नी के पोस्ट का जवाब देते हुए बीजेपी नेता नाजिया इलाही ने पलटवार किया और अपने X (पूर्व Twitter) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया

उन्होंने कहा, "मैडम आपने एक हिंदू से शादी की है. इस्लाम के हिसाब से अब आप मुसलमान नहीं हैं. इस्लाम के हिसाब से आपकी शादी स्वीकार्य नहीं है, ये बात मैं संवैधानिक अदालत, शरिया अदालत दोनों को साबित कर दूंगी. पर जो उत्तेजक, नफरत, खतरनाक कंटेंट आपकी बीवी ने मेरे खिलाफ लिखा, पोस्ट क्या वो अब उसको साबित करना होगा, नोटिस मैंने भेज दिया है हिम्मत तब पता चलेगी जब तुम्हारी बीवी कोर्ट आ कर जवाब देगी." 

 
गौरतलब है कि नाजिया इलाही खान एक सुधारक हैं और कट्टरपंथी इस्लाम के खिलाफ मुखर रही हैं।