बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Paris Olympics Gold Medalist Arshad Nadeem Meeting With Terrorist Mohammad Harris Dhar Video goes Viral
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 14 अगस्त 2024 (13:28 IST)

अरशद नदीम ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी से की मुलाकात, कैमरे में कैद हुई बातचीत

अरशद नदीम ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी से की मुलाकात, कैमरे में कैद हुई बातचीत - Paris Olympics Gold Medalist Arshad Nadeem Meeting With Terrorist Mohammad Harris Dhar Video goes Viral
Source : X (Twitter)

Arshad Nadeem Meeting With Terrorist Mohammad Harris Dhar : पाकिस्तान के अरशद नदीम पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद विवादों में घिर गए हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे संयुक्त राज्य अमेरिका की तरफ से आतंकवादी घोषित किए गए हारिस डार से मुलाकात कर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। हालही में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका इतिहास रचा था और पाकिस्तान के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

भारतीय सुरक्षा ग्रिड के सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद हारिस डार प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के राजनीतिक मोर्चे मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) का संयुक्त सचिव है। MML हाफिज सईद द्वारा संचालित एक संगठन है, आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है। इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी। 


2018 में अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने 7 विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादियों का नाम लिया था, जिसमें एमएमएल अध्यक्ष सैफुल्लाह खालिद, मुजम्मिल इकबाल शशिमी, हारिस धर, ताबिश कय्यूम, फैयाज अहमद, फैसल नदीम और मोहम्मद एहसान के नाम शामिल थे। उन पर लश्कर-ए-तैयबा की ओर से काम करने का संदेह था। 
 
राष्ट्रमंडल खेलों (2022) में स्वर्ण पदक और विश्व चैम्पियनशिप (2023) में रजत पदक जीतने के बाद भी नदीम को पेरिस ओलंपिक से पहले एक नए भाले के लिए गुहार लगानी पड़ी। उनका पुराना भाला खराब हो गया था।

गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरशद नदीम की हर जगह तारीफ हुई, उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद यह उपलब्धि अपने नाम की। भारतीयों ने भी उन्हें इस बड़ी जीत पर शुभकामनाएं दी। हालही में उन्हें पाकिस्तानी सरकार ने एक करोड़ रुपए और एक नई ब्रांडेड कार भी गिफ्ट की है।
ये भी पढ़ें
कोच बनने के बाद 16 नंबर की गोलकीपर श्रीजेश की जर्सी हुई रिटायर