• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. rinku singh is not selected in duleep trophy, fans got angry over injustice
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 17 अगस्त 2024 (17:08 IST)

रिंकू सिंह के साथ बार-बार क्यों हो रहा है अन्याय, शानदार आंकड़े के बाद भी दलीप ट्रॉफी से कटा पत्ता

रिंकू सिंह के साथ बार-बार क्यों हो रहा है अन्याय, शानदार आंकड़े के बाद भी दलीप ट्रॉफी से कटा पत्ता - rinku singh is not selected in duleep trophy, fans got angry over injustice
No Rinku Singh in Duleep Trophy : 5 सितम्बर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी पर पुरे क्रिकेट जगत की नजरें रहेंगी। शुभमन गिल, के एल राहुल, कुलदीप यादव, यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल जैसे स्टार खिलाड़ी इसका हिस्सा होंगे लेकिन रिंकू सिंह का इस ट्रॉफी के लिए ना चुना जाना फैन्स के लिए पहेली बना हुआ है।

फैन्स का कहना है कि रिंकू के साथ हमेशा अन्याय होता है, भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में अच्छा खेलने के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें मैंन स्क्वाड में नहीं लिया गया था और फर्स्ट क्लास क्रिकेट (FC Cricket) में लगभग 55 की एवरेज होने के बाद भी उन्हें दलीप ट्रॉफी की किसी भी 4 टीमों में नहीं चुना गया। इस ट्रॉफी में ऋषभ पंत क्रिकेट के सबसे लम्बे फॉर्मेट में अपने एक्सीडेंट के बाद से वापसी करेंगे।


सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जो भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है वे भी इस ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की और से खेलने वाले रिंकू सिंह को न चुने जाने से फैन्स भड़के हुए हैं। रिंकू सिंह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 54.70 की औसत से 47 मैचों में 3173 रन बनाए हैं जिसमे 7 शतक और 20 अर्द्धशतक शामिल है।  

 
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स यह भी कहती है कि रिंकू सिंह दूसरे मैच से दलीप ट्रॉफी में किसी टीम में शामिल होंगे। यह टूर्नामेंट 5 सितंबर से अनंतपुर, आंध्र प्रदेश और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 5 सितंबर से 22 सितंबर तक तीन राउंड में चलेगा।



टूर्नामेंट के पहले दौर के लिए चारों टीमें इस प्रकार हैं: -
टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वाथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत।
 
टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर)।
 
टीम सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर।
 
टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार।
ये भी पढ़ें
श्रीलंका टीम का विकेटकीपर बल्लेबाज डोप टेस्ट में हुआ फेल, अब टीम में लौटना नामुमकिन