बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Arshad nadeem hilarious reply on his father in law giving him buffalo is a gift after paris olympics
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (18:25 IST)

अरशद नदीम ने बीवी के सामने उड़ाया ससुर का मजाक, बोले भैंस से अच्छा 5-6 एकड़ जमीन दे देते

अरशद नदीम ने बीवी के सामने उड़ाया ससुर का मजाक, बोले भैंस से अच्छा 5-6 एकड़ जमीन दे देते - Arshad nadeem hilarious reply on his father in law giving him buffalo is a gift after paris olympics
Arshad Nadeem father-in-law's gift : पाकिस्तान के 28 वर्षीय अरशद नदीम ने जबसे पेरिस ओलंपिक के भाला फेंक इवेंट में गोल्ड मैडल जीता है तबसे उन पर इनामों की बारिश हो रही है। हालही में उन्हें पाकिस्तानी सरकार ने एक करोड़ रुपए और एक नई ब्रांडेड कार भी गिफ्ट की और उनके ससुर मुहम्मद नवाज ने अरशद को एक भैंस तोहफे में दी थी।

नदीम पाकिस्तान के पंजाब के खानेवाल के ग्रामीण इलाके से हैं और उनके ससुर मुहम्मद नवाज़ ने कहा था कि उपहार के रूप में भैंस देना एक बड़ा सम्मान माना जाता है, अब अरशद नदीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने उनके ससुर के उन्हें भैंस देने पर मस्ती मजाक में कहा इससे अच्छा तो पांच-छह एकड़ जमीन मिल जाती तो अच्छा था। 
 
ARY न्यूज को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी रिपोर्टर द्वारा तोहफे के बारे में पूछे जाने पर अरशद नदीम ने हंसते हुए कहा, "उन्होंने (पत्नी ने) मुझे बताया, मैंने कहा भैंस?.वे बहुत अमीर हैं और उन्होंने एक भैंस दी.''

 
इस इंटरव्यू में नदीम की पत्नी भी उनके साथ थीं। नदीम ने कहा, "इन्होंने मुझे बताया कि अब्बू ने भैंस दी है।  पांच-छह एकड़ जमीन देते तो अच्छा होता। मैंने कहा भैंस दे दी ये भी अच्छा किया।"
पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक इवेंट में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर थ्रो फेंककर रिकॉर्ड बनाया था। नदीम व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी हैं और 1984 में अपनी पुरुष हॉकी टीम के बाद खेलों में कोई स्वर्ण पदक जीतने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश में ही होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप? जय शाह ने भारत में मेजबानी के लिए किया इंकार