बांग्लादेश में ही होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप? जय शाह ने भारत में मेजबानी के लिए किया इंकार
Women's T20 World Cup : बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने अक्टूबर में भारत में आगामी महिला टी20 विश्व कप (Women's T20 World Cup) की मेजबानी के आईसीसी (ICC) के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। आईसीसी 20 अगस्त को अंतिम फैसला ले सकती है। 3-20 अक्टूबर तक होने वाले टूर्नामेंट के संभावित विकल्पों के रूप में अब श्रीलंका और यूएई बचे हैं।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, "उन्होंने (आईसीसी) हमसे पूछा है कि क्या हम विश्व कप आयोजित करेंगे। मैंने स्पष्ट रूप से 'नहीं' कहा है।" "हम मानसून में हैं और ऊपर से हम अगले साल महिला एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करेंगे। मैं किसी भी तरह का संकेत नहीं देना चाहता कि मैं लगातार विश्व कप आयोजित करना चाहता हूं।"
सरकार विरोधी आंदोलनों के बाद हिंसा और सुरक्षा चुनौतियों के कारण कई लोगों की मौत और शेख हसीना (Sheikh Hasina) सरकार के पतन के कारण आईसीसी महिला टी20 विश्व कप को स्थानांतरित करने पर नजर राखी जा रही थी।
आईसीसी के एक अधिकारी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि बांग्लादेश की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और सभी ऑप्शन खुले रखे हुए हैं। आईसीसी के एक बयान में कहा गया था, "आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड [BCB], उनकी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे अपने स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों के साथ समन्वय में विकास की बारीकी से निगरानी कर रही है।" "हमारी प्राथमिकता सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा और भलाई है।"
इस बीच बांग्लादेश पुरुष टीम के पर भी असर पड़ा था, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं और यह सीरीज 21 अगस्त को शुरू होगी। बांग्लादेश टीम 17 अगस्त को पाकिस्तान जाने वाली थी लेकिन कई परिस्तिथियों को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश टीम 5 दिन पहले ही पाकिस्तान चली गई थी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी संकट में है, उनके अध्यक्ष और पूर्व खेल मंत्री नजमुल हसन 5 अगस्त को अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से प्रभावी रूप से कार्यालय से बाहर हैं। कई बोर्ड निदेशक, जिनके डायरेक्ट या इनडाइरेक्ट राजनीतिक संबंध हैं, वे भी संपर्क में नहीं है।
कुछ दिनों पहले पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को हटाए जाने के बाद बांग्लादेश में बनी राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने देश के सेवा प्रमुख से तीन से 20 अक्टूबर के बीच होने वाले महिला टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए सुरक्षा का आश्वासन मांगा था।
बीसीबी अंपायरिंग कमेटी के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद मिठू ने कहा था,हम टूर्नामेंट की मेजबानी करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की सुरक्षा को लेकर आश्वासन मांगने के संबंध में गुरुवार को सेना प्रमुख को एक पत्र भेजा है क्योंकि हमारे पास अब केवल दो महीने का समय बचा है।