मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Twitterati reacts after rain interrupts play at the lords
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (16:01 IST)

बारिश ने डाला लॉर्ड्स टेस्ट में खलल, तो ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़

बारिश ने डाला लॉर्ड्स टेस्ट में खलल, तो ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़ - Twitterati reacts after rain interrupts play at the lords
नॉटिंघम हो या लंदन, ट्रैंट ब्रिज हो या हो लॉर्ड्स भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में एक बात जो समान रही है, वह है बारिश। बारिश के कारण पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया था।
 
शुरुआत में ही लॉर्ड्स टेस्ट में बारिश ने अपना खलल डाला। बारिश के कारण टॉस 10 मिनट देरी से हो पाया। इसके बाद दोनों टीमें मैदान पर राष्ट्रगान के लिए आयी। केएल राहुल जेम्स एंडरसन के सामने स्ट्राइक लेने ही वाले थे लेकिन फिर बारिश शुरु हो गई। 
 
लॉर्ड्स के एतिहासिक मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम के साथ टीवी पर दर्शकों ने समय निकाला और बारिश ने उनका मजा किरकिरा कर दिया। ऐसे में बारिश की खलल पर ट्विटर पर बहुत से मीम्स और ट्वीट्स देखने को मिले।


इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नॉटिघम में पहले टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के लिये भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों पर मैच शुल्क का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाने के अलावा उनके आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो-दो अंक भी काट दिये हैं।
 
इन दोनों टीमों ने नियत समय में दो-दो ओवर कम किये थे जिसके बाद आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने उन पर यह जुर्माना लगाया।
 
खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय में एक ओवर कम करने पर खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा।
 
इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिये तय किये गये नियमों के अनुसार नियत समय में एक ओवर कम करने पर टीम पर एक अंक का जुर्माना लगाया जाएगा।
 
आईसीसी के बयान के अनुसार भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपनी गलती स्वीकार की है और उन्होंने जुर्माना स्वीकार कर लिया है, इसलिए इस मामले में आगे कोई सुनवाई नहीं होगी।
 
मैदानी अंपायर माइकल गॉ और रिचर्ड केटेलबोरोग, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर डेविड मिलन्स ने ये आरोप लगाये थे।बारिश से प्रभावित पहला टेस्ट मैच ड्रा समाप्त हुआ था।
ये भी पढ़ें
कभी पिता कमाते थे 7 हजार रुपए, आज इटारसी के विवेक सागर बने DSP, CM शिवराज ने दिया सरकारी आवास