• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Blow to England ahead of Lords Test
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अगस्त 2021 (22:33 IST)

कप्तान रूट का सिरदर्द बढ़ा, ब्रॉड बाहर, एंडरसन भी लॉर्डस टेस्ट से पहले चोटिल

कप्तान रूट का सिरदर्द बढ़ा, ब्रॉड बाहर, एंडरसन भी लॉर्डस टेस्ट से पहले चोटिल - Blow to England ahead of Lords Test
इंग्लैंड कप्तान जो रूट को कल क्रिकेट के एतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपने 2 प्रमुख अस्त्रों के बिना उतरना पड़ सकता है। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी की धुरी रहे हैं, अगर यह दोनों कल अंतिम ग्यारह में नहीं दिखते हैं तो भारतीय बल्लेबाज रनों का अंबार खड़ा कर सकते हैं। 
 
नॉटिंघम में हुआ पहला टेस्ट इंग्लैंड बमुश्किल बारिश के कारण बचा पायी थी क्योंकि अगर पांचवे दिन खेल होता तो भारत की जीतने की संभावना ज्यादा थी। स्टुअर्ट ब्रॉड भारत के खिलाफ अच्छे फॉर्म में नहीं है लेकिन अगर एंडरसन कल का टेस्ट नहीं खेलते तो यह इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका होगा। 
 
इंग्लैंड को भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड की सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि यह अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेनिंग सत्र के दौरान पिंडली में चोट के कारण बुधवार को मैच से बाहर हो गया।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की दाईं पिंडली में चोट है और वह भारत के खिलाफ एलवी इंश्योरेंस टेस्ट से बाहर हो गए हैं।’’
 
बोर्ड ने कहा, ‘‘बुधवार को लंदन में उनका एमआरआई स्कैन हुआ जिसमें चोट की पुष्टि हुई। ब्रॉड को मंगलवार दोपहर लार्ड्स में वार्म अप के दौरान चोट लगी।’’
 
इंग्लैंड ने लंकाशर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है।पाकिस्तानी मूल के 24 वर्षीय साकिब ने इंग्लैंड की ओर से सीमित ओवरों के 16 मैच खेले हैं जिसमें सात एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं। उन्होंने कुल 21 विकेट चटकाए हैं।
 
साकिब के नाम प्रथम श्रेणी मैचों में 65 विकेट दर्ज हैं।इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बीच सूचित किया कि आफ स्पिनर डोम बेस को रिलीज कर दिया गया है और वह यॉर्कशर लौटेंगे।ब्रॉड इंग्लैंड के लिए 150वां टेस्ट खेलने की दहलीज पर हैं। वह हल्की जॉगिंग करते हुए फिसल गए थे जिससे उन्हें चोट लगी।
ब्रॉड और एंडरसन की चोट पर बेयरस्टॉ ने कहा, हमें ज्यादा जानकारी नहीं
 
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर स्वीकार किया कि अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के बिना टेस्ट मैच खेलने का विचार भी अच्छा नहीं लगता है।
 
बेयरस्टॉ ने कहा कि उन्हें ब्रॉड और एंडरसन की चोट की स्थिति के बारे में ज्यादा पता नहीं है। इनमें से ब्रॉड पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे। एंडरसन भी मांसपेशियों में दर्द से परेशान हैं उनका खेलना भी संदिग्ध है।
 
बेयरस्टॉ ने बुधवार को मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें वास्तव में बहुत अधिक जानकारी नहीं है। हम इतना जानते हैं कि ब्रॉड स्कैन के लिये गया है। हम इससे अधिक कुछ नहीं जानते। ’’
 
एंडरसन और ब्रॉड के बिना टेस्ट मैच खेलने की संभावना के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह टीम के लिये बड़ा नुकसान है। उन दोनों ने मिलकर 1000 से अधिक विकेट लिये हैं। लेकिन यह अन्य के लिये भी अवसर होता है जैसे कि हाल में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था। ’’
 
बेयरस्टॉ ने कहा, ‘‘चोट और बीमारी चलती रहती हैं। आपको टीम के भीतर सामंजस्य बिठाना होता है। हम पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं।’’
बेयरस्टॉ से पहले टेस्ट मैच के दौरान उस क्षण के बारे में भी पूछा गया जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें आउट करने के बाद अपने होंठों पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘वहां कुछ नहीं हुआ था। उसने मुझसे कुछ नहीं कहा। मैंने भी कुछ नहीं कहा था। मुझे नहीं लगता कि वहां छींटाकशी जैसा कुछ हुआ था। ’’
 
बेयरस्टॉ और कप्तान जो रूट जब इंग्लैंड की पारी संवार रहे थे तब सिराज ने बेयरस्टॉ को आउट करने के बाद उंगली अपने होठों पर रख दी थी।
 
टेस्ट टीम में वापसी करने वाले बेयरस्टॉ ने कहा कि पिछले कुछ महीने उनके लिये निजी तौर पर अच्छे रहे जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग और द हंड्रेड में अच्छा प्रदर्शन शामिल है। पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने क्रीज पर पर्याप्त समय बिताया लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। मैंने उन दो पारियों में जैसा किया यदि वैसा करना जारी रखता हूं तो उम्मीद है कि मैं बड़ा स्कोर बनाने में भी सफल रहूंगा। ’’
 
ये भी पढ़ें
3 साल बाद हॉकी टीम ओलंपिक में गोल्ड से कम कुछ भी नहीं चाहेगी, कोच ने बनाई यह योजना