भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर KS Bharat को क्यों शामिल किया, जानिए खास वजह
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत (KS Bharat) को ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर शुक्रवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया।
भरत ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन 74 प्रथम श्रेणी मैचों में 4143 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट टी-20 क्रिकेट में 100 से ऊपर है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने राजकोट में दूसरे वनडे के लिए केएस भरत को टीम में चुना है।’
उन्होंने कहा, ‘संजू सैमसन और ईशान किशन न्यूजीलैंड में भारत ए टीम का हिस्सा हैं। चयन समिति ने केएस भरत को बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना है।’
पंत को रिहैबिलिटेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेजा गया है। पंत को मुंबई में पहले वनडे में हेलमेट पर गेंद लगने से चोट लगी थी।