• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Syed Mushtaq Ali Trophy semifinal line up out
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (17:45 IST)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खिलाड़ियों की होगी आईपीएल नीलामी पर नजर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में खिलाड़ियों की होगी आईपीएल नीलामी पर नजर - Syed Mushtaq Ali Trophy semifinal line up out
अहमदाबाद:आईपीएल के 14वें सत्र के लिए नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी और इस नीलामी में कीमत पाने के लिए कई खिलाड़ी तैयार हो चुके हैं जो शुक्रवार को सरदार पटेल स्टेडियम में होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपने प्रदर्शन से फ्रैंचाइजी टीमों का ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे।
 
टूर्नामेंट की सेमीफाइनल लाइनअप तय हो चुकी है। राजस्थान का पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु से मुकाबला होगा जबकि इसी दिन दूसरे सेमीफाइनल में पंजाब और बड़ौदा आमने-सामने होंगे। फ़ाइनल 31 जनवरी को खेला जाएगा।
 
राजस्थान ने चौथे क्वार्टरफाइनल में महिपाल लोमरोर की नाबाद 78 रन की विस्फोटक पारी और गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन से बिहार को 16 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और बिहार को चार विकेट पर 148 रन पर थाम लिया। लोमरोर ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए मात्र 37 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन ठोके।
 
बड़ौदा ने विष्णु सोलंकी की नाबाद 71 रन की विस्फोटक पारी के दम पर हरियाणा को तीसरे क्वार्टरफाइनल में एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हराया। बड़ौदा ने हरियाणा को 20 ओवर में सात विकेट पर 148 पर रोकने के बाद दो विकेट पर 150 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। सोलंकी ने मात्र 46 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन की मैच विजयी पारी खेली।
 
दूसरे क्वार्टरफाइनल में तमिलनाडु ने बाबा अपराजित (नाबाद 52) और शाहरुख़ खान (नाबाद 40) की शानदार पारियों की बदौलत हिमाचल प्रदेश को पांच विकेट से हराया। तमिलनाडु ने हिमाचल को 20 ओवर में नौ विकेट पर 135 रन पर रोकने के बाद 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया। अपराजित ने 45 गेंदों पर नाबाद 52 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। शाहरुख़ ने मात्र 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
 
पंजाब ने पहले क्वार्टरफाइनल ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से कर्नाटक को एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से पीट दिया। पंजाब ने कर्नाटक को 17.2 ओवर में मात्र 87 रन पर ढेर कर दिया और 12.4 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बनाकर एकतरफा अंदाज में आसानी से मैच जीत लिया। पंजाब को ओपनर सिमरन सिंह और कप्तान मनदीप सिंह ने दूसरे विकेट की अविजित साझेदारी में अविजित 85 रन जोड़कर जीत दिला दी। सिमरन ने 37 गेंदों पर नाबाद 49 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए जबकि कप्तान मनदीप ने 55 गेंदों पर नाबाद 35 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
WCSL के प्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान टॉप 4 में शामिल, भारत और पाकिस्तान को पछाड़ा