मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ivory Coast registers lowest ever total in T20 International
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (18:01 IST)

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

Ivory Coast की टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम स्कोर 7 रन पर आउट हुई

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video) - Ivory Coast registers lowest ever total in T20 International
नाइजीरिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप उप-क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर के ग्रुप सी मैच में आइवरी कोस्ट की टीम महज सात रन पर आउट हो गयी जो इस प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय मैच का न्यूनतम स्कोर है।नाइजीरिया ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 271 रन बनाये जिसके जवाब में आइवरी कोस्ट की टीम 7.3 ओवर में महज सात रन पर आउट हो गयी। टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह पहला मौका है जब कोई टीम दहाई के आंकड़े में पहुंचने में विफल रही।

इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड मंगोलिया और आइल ऑफ मैन के नाम था। दोनों टीमों ने एक समान 10 रन बनाये थे। मंगोलिया की टीम दो महीने पहले सिंगापुर के खिलाफ जबकि आइल ऑफ मैन की टीम पिछले साल स्पेन के खिलाफ 10 रन पर आउट हुई थी।

नाइजीरिया के लिए सलामी बल्लेबाज सेलेम सालेउ 112 रन पर रिटायर्ड आउट हुए जबकि सुलेमान रुनसेवे (50) और इसाक ओकपे (नाबाद 65) ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आइवरी कोस्ट की टीम आठ ओवर से भी कम में ऑल आउट हो गयी। टीम के सात बल्लेबाज खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। सलामी बल्लेबाज ओक मोहम्मद ने सबसे ज्यादा चार रन बनाये।

नाइजीरिया ने इस मैच को 264 रन से जीता जो रनों के लिहाज से इस प्रारूप में तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इसका रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है जिसने पिछले महीने गांबिया को 290 रन से हराया था। नेपाल ने पिछले साल हांगझोऊ एशियाई खेलों में मंगोलिया को 273 रन से हराया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए अंतिम बैठक इस तारीख को, क्या होगा BCCI और PCB का गतिरोध खत्म