मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian blind cricket team not to travel to Pakistan for T20 World Cup, govt denies permission
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 20 नवंबर 2024 (11:54 IST)

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, सरकार ने नहीं दी अनुमति

सरकार ने अगले साल ICC Champions Trophy के लिए भी भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, सरकार ने नहीं दी अनुमति - Indian blind cricket team not to travel to Pakistan for T20 World Cup, govt denies permission
X

T20 World Cup : भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में भाग नहीं लेगी क्योंकि सरकार ने सुरक्षा चिंताओं के कारण उसे पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है। मंगलवार को राष्ट्रीय महासंघ ने यह जानकारी दी।
 
पाकिस्तान में 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम को बुधवार को वाघा सीमा पार करनी थी।
 
भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खेल मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिल गया था लेकिन विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिल सकी।

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (Indian Blind Cricket Association) के महासचिव शैलेंद्र यादव ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमें अनौपचारिक रूप से बताया गया है कि दृष्टिबाधित टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हमें कल वाघा सीमा पर जाना था। लेकिन अभी तक मंत्रालय के अधिकारियों से कोई मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए हम थोड़े निराश हैं।’’

यादव ने कहा कि अगर उन्हें समय पर जानकारी दी जाती तो वे चयन ट्रायल के जरिए टीम चुनने की प्रक्रिया से बच जाते।
 
यादव ने कहा, ‘‘वे कह रहे हैं कि जब मुख्यधारा की क्रिकेट टीम सुरक्षित नहीं है तो आप वहां कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। बेशक हम निर्णय को स्वीकार करेंगे लेकिन अंतिम क्षण तक फैसले को क्यों रोके रखा गया। हमें एक महीने या 25 दिन पहले क्यों नहीं बताया गया। एक प्रक्रिया है।’’
 
दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम फिलहाल नई दिल्ली में ही है जहां उन्होंने विश्व कप टीम का चयन करने से पहले 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था।
 
सरकार ने अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के लिए भी भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है।
 
BCCI ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को भारत की पाकिस्तान यात्रा करने में असमर्थता के बारे में सूचित किया था।
 
यादव ने हालांकि कहा कि उनके संघ ने निर्णय को पलटने की उम्मीद में सरकारी अधिकारियों के साथ सभी तरह का संवाद खुला रखा है।
 
यादव ने कहा, ‘‘हम अब भी नई दिल्ली में रहकर मंत्रालय से संपर्क कर रहे हैं। उम्मीद है कि अंतिम समय में भी कोई अनुकूल निर्णय होगा।’’
 
पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद ने पिछले सप्ताह स्पष्ट कर दिया था कि भारत विश्व कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजे या नहीं लेकिन यह प्रतियोगिता तय समय पर ही होगी।
 
अध्यक्ष सैयद सुल्तान शाह ने कहा, ‘‘पाकिस्तान तय समय पर ही इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा और भारतीय टीम आए या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल का चोटिल होना टीम के लिए झटका, पर्थ और ब्रिसबेन में इस खिलाड़ी को आजमा सकती है टीम