शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli will have his moments, hopefully not too many says Travis Head india vs australia
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (12:08 IST)

पर्थ टेस्ट से पहले विराट कोहली को लेकर बोले ट्रेविस हेड, कहा उनके पल होंगे लेकिन बहुत ज्यादा नहीं

पर्थ टेस्ट से पहले विराट कोहली को लेकर बोले ट्रेविस हेड, कहा उनके पल होंगे लेकिन बहुत ज्यादा नहीं - Virat Kohli will have his moments, hopefully not too many says Travis Head india vs australia
Border Gavaskar Trophy IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने सोमवार को विराट कोहली (Virat Kohli) का समर्थन करते हुए कहा कि श्रृंखला में ऐसे पल होंगे जब यह भारतीय सुपरस्टार छाया रहेगा।
 
इस तरह शुक्रवार से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कोहली को लेकर चर्चाएं जारी रहीं।


 
इस साल टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से कोहली के सामान्य प्रदर्शन के बावजूद पिछले हफ्ते भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से ही सभी की नजरें इस 36 वर्षीय बल्लेबाज पर टिकी हैं।
 
हेड ने कोहली का समर्थन किया जो ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले घरेलू सरजमीं पर पिछली श्रृंखला में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच में 15.50 की औसत से केवल 93 रन बना पाए।
हेड ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेनिंग सत्र के बाद ऑप्टस स्टेडियम में मीडिया से कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम उनके सभी खिलाड़ियों के लिए तैयारी करेंगे, उनके खिलाफ अच्छी शुरुआत करने का इंतजार नहीं कर सकते। विराट के पास इस श्रृंखला में अपने पल होंगे, उम्मीद है कि बहुत ज्यादा नहीं।’’
 
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। पांच टेस्ट मैच के दौरान वह किसी ना किसी चरण में अच्छा खेलेंगे। हमें इसे समझना होगा और इसका सम्मान करना होगा। उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ियों को भी श्रृंखला में अपने पल मिलेंगे।’’
 
हेड ने कहा कि भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अभूतपूर्व हार के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया में सबकी नजरों से दूर अभ्यास सत्र आयोजित करने से कोहली को अपनी लय हासिल करने का मौका मिला होगा।
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह काफी बड़ा खिलाड़ी है। वह जहां भी जाता है हर कोई विराट के बारे में बात करता है। शायद बंद दरवाजों के पीछे अभ्यास सत्र उसे थोड़ी आजादी देता हो।’’
 
हेड ने कहा, ‘‘ऐसी कोई श्रृंखला नहीं होगी जिसमें आप भारत के खिलाफ खेलें और कोहली के बारे में बात नहीं करें।’’
 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे और हेड ने उनके फैसले का समर्थन किया।  (भाषा)

ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी तक पाकिस्तान का वनडे कोच बना यह पूर्व तेज गेंदबाज