गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 5 Indian players to watch out in border gavaskar series india vs australia
Last Updated : सोमवार, 18 नवंबर 2024 (18:08 IST)

विराट कोहली सहित इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर, ये चले तो तोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया की कमर

विराट कोहली सहित इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर, ये चले तो तोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया की कमर - 5 Indian players to watch out in border gavaskar series india vs australia
Border Gavaskar Series IND vs AUS : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 2024-25 एडिशन 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होने वाला है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार टेस्ट सीरीज जीती हैं, जिनमें से दो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेली गईं, भारतीय टीम की नजर यह सीरीज जीतकर हैट्रिक लगाने पर होगी। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ हारने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship) में अपना स्थान पक्का करने के लिए भारत 4-1 से सीरीज़ जीतना चाहेगा, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच जीतना भारत के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन भारत के पास कुछ ऐसे तगड़े खिलाड़ी हैं जिनकी मदद से यह संभव हो सकता है। 

 
BGT में इन 5 इंडियन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर :

UNI
1. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) : अपनी पहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे 22 वर्षीय सलामी बल्लेबाज भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक साबित हो सकते हैं। टेस्ट में जहां तक ​​भारत के टॉप चार का सवाल है, केवल जयसवाल ही फॉर्म में नजर आए हैं। यशस्वी जायसवाल के लिए यह साल बेहद खास रहा है। 
 
22 साल के सलामी बल्लेबाज ने 2024 में अब तक 11 टेस्ट खेले हैं और 1119 रन बनाए हैं, जो इंग्लैंड के जो रूट के बाद सबसे अधिक रन है। जयसवाल ने ये रन 55.95 की औसत और 76.64 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जयसवाल ने इस दौरान 7 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। जायसवाल परिस्थिति के अनुसार अपनी गति बदलना भी भली भांति जानते हैं। बेहतरीन फॉर्म में जा रहे रहे इस युवा पर एक अच्छी पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारियां रहेंगी, वहीं यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ी भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। 
 
यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 14 टेस्ट मैच (10 घरेलू मैदान पर) खेले, इन 14 मैचों में उन्होंने 56.28 की औसत से 1407 रन बनाए और इसमें 3 शतक 2 दोहरे शतक और 8 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनके 902 रन स्पिन के खिलाफ 75.16 की औसत से आए हैं, और 505 रन सीम के खिलाफ 38.84 की औसत से आए हैं।
 
UNI
2. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) : ऋषभ पंत एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके खिलाफ स्ट्रेटेजी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने सबसे पहले बनाना शुरू कर दी थी। जितना वे ऋषभ से डरते हैं, उतना वे उन्हें पसंद भी करते हैं।उन्हें पंत की बैटिंग और बात करने का अंदाज बेहद पसंद है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में पंत की तीसरी टेस्ट सीरीज होगी। ऋषभ पंत पर मिडिल आर्डर को संभाले रखने का जिम्मा होगा।


पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बेहद पसंद है। ऋषभ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं। 2019 में ऋषभ पंत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर 189 गेंदों पर शानदार 159 रन बनाए। इसके बाद अगले दौरे में उन्होंने उसी स्थान पर केवल 118 गेंदों पर 97 रन बनाए थे। 19 जनवरी, 2021 को गाबा (Gabba) में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के चौथे और आखिरी टेस्ट के दौरान, पंत ने 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे प्रतिष्ठित पारियों में से एक खेली।      
 
उन्होंने पांचवें दिन 138 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए, जिससे भारत ने गाबा में ऐतिहासिक जीत हासिल की, वह वेन्यू जहां ऑस्ट्रेलिया 32 वर्षों से टेस्ट में अपराजित था।
 


 
3. विराट कोहली (Virat Kohli) : विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज में एक भूखे शेर की तरह उतरेंगे, उनके अंदर रन बनाने की वो भूख भी उनके खेल से नजर आएगी। एक दशक से अधिक समय से भारत के मुख्य बल्लेबाजों में एक रहे कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस साल उन्होंने जो 6 मैच खेले हैं उनमें उनका एवरेज मात्र 22.72 रहा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने जो सीरीज हारी उसमें भी वे सिर्फ 93 रन ही बना पाए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रुख कुछ और ही होगा, वे एक नए रूप में दिखाई देंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चार दौरों में 54.08 के प्रभावशाली औसत से रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल है। 
 
दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी विराट कोहली पर भरोसा जताते हुए कहा "पिछली बार एडीलेड टेस्ट में जब दूसरी पारी में पूरी भारतीय टीम 36 रन पर आउट हो गई थी, जहां तक मुझे याद है कोहली ने रन आउट होने से पहले पहली पारी में 70 से ज्यादा रन बनाए थे।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ इसके अलावा एडीलेड में तो उसने हमेशा रन बनाए हैं। पर्थ में 2018-19 में उसने बेहतरीन टेस्ट शतक जड़ा था। उसके सबसे शानदार टेस्ट शतकों में से एक। इन पारियों से उसमें अतिरिक्त आत्मविश्वास होगा। शुरूआत में किस्मत का साथ चाहिए और अगर उसे अच्छी शुरूआत मिल गई तो वह बड़ी पारियां खेलेगा।’’
 

Mohammed Siraj IND vs SA
4. मोहम्मद सिराज : 2021 की गाबा की वो ऋषभ की पारी टेस्ट इतिहास में सबसे शानदार पारियों में से एक रही है, उसे कोई क्रिकेट फैन नहीं भुला सकता जिसकी बदौलत इंडिया ने 328 रन चेस किए थे लेकिन सिराज के 5 विकेट ने भी उस ऐतिहासिक जीत में एक अहम भूमिका निभाई थी। उनका यह परफॉरमेंस ऐसे समय आया था जब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था।

उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे। हालही ही में सिराज का टेस्ट सीरीज में परफॉरमेंस इतना खास नहीं रहा है, उन्होंने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज में सिर्फ 6 ही विकेट चटकाए हैं, ऐसे में वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे।  



5. जसप्रीत बुमराह : रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट मैच कप्तानी कर रहे बुमराह के पास इस बार काफी ज़िम्मेदारियां होंगी। ऑस्ट्रेलिया की पिच ज्यादा बाउंसी होती हैं और ज्यादा उछाल पैदा करेगी, ऐसे में तेज गेंदबाजों का ही ज्यादा उपयोग किया जाएगा। पेस डिपार्टमेंट को लीड करने की जिम्मेदारी बुमराह पर ही होगी लेकिन बुमराह इन अवसरों का अच्छे से उपयोग करना जानते हैं।

उनका स्पेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा अंतर पैदा करेगा। अपनी तीसरी बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रहे बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में केवल 7 टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए हैं।
 
BGT में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 में मेलबर्न में आया था जहां उन्होंने 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। 
 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को भी लगता है कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज में जसप्रीत बुमराह एक बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं।
 
कमिंस ने एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं बुमराह का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। वह एक शानदार गेंदबाज हैं और सीरीज में भारत के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। वह उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में काफी क्रिकेट खेला है।"
 
उनके टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 2.77 इकॉनमी के साथ 173 विकेट लिए हैं, इस तेज गेंदबाज को 200 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए केवल 27 विकेट की जरूरत है। अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो 200 विकेट क्लब में शामिल होने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।


पर्थ के बाद अगले चार मैच एडिलेड (6-10 दिसंबर), ब्रिस्बेन (14-18 दिसंबर), मेलबर्न (26-30 दिसंबर) और सिडनी (3-7 जनवरी, 2025) में होंगे।