शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Daniel Vettori will leave Perth Test midway to take part in IPL Mega Auction
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (11:16 IST)

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच विटोरी IPL Mega Auction में हिस्सा लेने के लिए पर्थ टेस्ट बीच में छोड़ देंगे

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच विटोरी IPL Mega Auction में हिस्सा लेने के लिए पर्थ टेस्ट बीच में छोड़ देंगे - Daniel Vettori will leave Perth Test midway to take part in IPL Mega Auction
Border Gavaskar Trophy IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) इस सप्ताह के आखिर में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Mega Auction) की बड़ी नीलामी में भाग लेने के लिए यहां भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के बीच में ही अपना कार्यभार छोड़ देंगे।
 
 आईपीएल नीलामी 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी। पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला का शुरुआती टेस्ट मैच 22 नवंबर से यहां के ऑप्टस मैदान पर शुरू होगा।
 
विटोरी ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच होने के अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मुख्य कोच भी हैं


ऑस्ट्रेलिया की टीम के प्रवक्ता ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘हम सनराइजर्स हैदराबाद के कोच के तौर पर डैन (विटोरी) की भूमिका का समर्थन करते है। वह आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने से पहले शुरुआती टेस्ट मैच की पूरी तैयारी करेंगे। वह नीलामी के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों के लिए टीम के साथ रहेंगे।’’
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के राष्ट्रीय विकास कोच लाचलान स्टीवंस पर्थ टेस्ट के दौरान 45 साल के विटोरी की जगह लेंगे।
 
विटोरी के अलावा रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर भी आईपीएल नीलामी के कारण ‘चैनल सेवन’ के लिए कमेंट्री की भूमिका को नहीं निभा पाएंगे। पोंटिंग पंजाब किंग्स (PBKS) जबकि लैंगर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मुख्य कोच हैं। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
BGT : क्या पर्थ टेस्ट के बाद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा?