• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ponting, Langer could skip Perth Test commentary gig due to IPL auction in Jeddah
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 18 नवंबर 2024 (10:50 IST)

IPL Mega Auction के कारण पर्थ टेस्ट में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे पोंटिंग और लैंगर

IPL Mega Auction के कारण पर्थ टेस्ट में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे पोंटिंग और लैंगर - Ponting, Langer could skip Perth Test commentary gig due to IPL auction in Jeddah
Border Gavaskar Trophy IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और लंबे समय तक उनके साथी रहे जस्टिन लैंगर सऊदी अरब में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेगा नीलामी के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे।
 
आईपीएल की नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगी।
 
ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र ‘द एज’ के अनुसार, ‘‘प्रतिबद्धताओं के टकराव के कारण चैनल सेवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट के कुछ हिस्सों में रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआती मैच में अपने धुर प्रशंसक की कमी खल सकती है।


 
पोंटिंग को पंजाब किंग्स ने हाल में अपना मुख्य कोच नियुक्त किया जबकि लैंगर पहले से ही लखनऊ सुपरजाइंट्स में यह भूमिका निभा रहे हैं। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के सहायक कोच डेनियल विटोरी भी पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच हैं।


 
इन तीनों की आईपीएल नीलामी में शामिल होने की संभावना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ग्लेन मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को भावनात्मक कोहली के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने को कहा