मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. will shami play the last four matches after perth test, border gavaskar trophy india vs australia
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (11:17 IST)

BGT : क्या पर्थ टेस्ट के बाद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा?

शमी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टी20 टीम में शामिल किया गया

BGT : क्या पर्थ टेस्ट के बाद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा? - will shami play the last four matches after perth test, border gavaskar trophy india vs australia
Syed Mushtaq Ali Trophy : रणजी ट्रॉफी के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शनिवार से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए सोमवार को बंगाल की टीम में शामिल किया गया।
 
‘पीटीआई’ ने पहले बताया था कि शमी को बंगाल टी20 टीम में शामिल करना उनकी फिटनेस का पूरा आकलन करने का हिस्सा है जिससे वह शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट श्रृंखला (Border Gavaskar Trophy) के बाद के मैचों में राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सके।
 
टखने की चोट से उबरने के बाद शमी ने एक साल के अंतराल पर प्रतिस्पर्धी मैच में वापसी करते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी (MP vs Bengal Ranji Trophy) मुकाबले में बंगाल की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सात विकेट चटकाकर अपनी टीम को सत्र की पहली जीत दिलाई।

यह समझा जाता है कि राष्ट्रीय चयन समिति व्यापक रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पूरा करने के बाद सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी मैच के बाद शमी को जल्दबाजी में भारतीय टीम में शामिल करके कोई जोखिम नहीं लेना चाहती।
 
चीजों की जानकारी रखने वालों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं, फिर भले ही यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट हो।

प्रतिभाशाली बल्लेबाज सुदीप कुमार घरामी को बंगाल का कप्तान बनाया गया। बंगाल अपने अभियान की शुरुआत राजकोट में ग्रुप ए मैच में पंजाब के खिलाफ करेगा।
 
ग्रुप ए में इन दोनों टीमों के अलावा हैदराबाद, मेघालय, मध्य प्रदेश, मिजोरम, बिहार और राजस्थान की टीमें हैं। इसका फाइनल 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगा।
 
टीम:
 
सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, करण लाल, रितिक चटर्जी, रित्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), रणजोत सिंह खैरा, प्रयास रे बर्मन, अग्निव पान (विकेटकीपर), प्रदीप्ता प्रमाणिक, सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, ईशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ और सौम्यदीप मंडल। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पर्थ टेस्ट से पहले विराट कोहली को लेकर बोले ट्रेविस हेड, कहा उनके पल होंगे लेकिन बहुत ज्यादा नहीं