शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Aaqib Javed appointed as the interim coach of Pakistan limited overs cricket till champions trophy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (12:43 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी तक पाकिस्तान का वनडे कोच बना यह पूर्व तेज गेंदबाज

आकिब जावेद बने पाकिस्तान के सीमित ओवर के अंतरिम कोच

चैंपियंस ट्रॉफी तक पाकिस्तान का वनडे कोच बना यह पूर्व तेज गेंदबाज - Aaqib Javed appointed as the interim coach of Pakistan limited overs cricket till champions trophy
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक आकिब जावेद को सीमित ओवर टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है।पीसीबी की सोमवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि आकिब को चैंपियंस ट्रॉफी तक अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है।पीसीबी ने कहा है कि पाकिस्तान के स्थाई सीमित ओवर कोच की भी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पीसीबी चाहती है 19 फरवरी से नौ मार्च के बीच होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तब तक पाकिस्तान को स्थाई कोच भी मिल जाए।

आज गद्दाफी स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत में पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, “हमने अस्थाई तौर पर आकिब जावेद को सीमित ओवर के कोच का पद संभालने के लिए कहा है। हम नहीं चाहते कि हड़बड़ी में हम किसी ऐसे स्थाई कोच को ले आएं जो टीम के लिए सही न हो। लिहाजा इन तीन महीनों के लिए आकिब इस पद को संभालेंगे। ये केवल सीमित ओवर के लिए है जो अंतरिम तौर पर है। अगले 10-15 दिनों में हम स्थाई प्रमुख कोच के लिए भी खोज शुरू कर देंगे, हमें उम्मीद है कि हमें एक अच्छा कोच मिल जाएगा।”
जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच का पद पर बने रहेंगे और वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम के साथ होंगे। पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा जहां दो टेस्ट मैच, एकदिवसीय सीरीज और एक टी-20 भी खेला जाएगा।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
जब 1 लाख से ज्यादा भारतीय दर्शकों को चुप कराया 11 कंगारु क्रिकेटरों ने