• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में पारा लगातार दूसरे दिन भी शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (16:30 IST)

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में पारा लगातार दूसरे दिन भी शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस

Mount Abu | राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में पारा लगातार दूसरे दिन भी शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस
जयपुर। राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की सर्दी जारी है। राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बीती बुधवार रात लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में सीकर में रात का न्यूनतम तापमान मामूली वृद्धि के साथ 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह भीलवाड़ा में यह 1.8, चुरु में 3.4, चित्तौड़गढ़ में 3.0, पिलानी में 3.9, श्रीगंगानगर में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में मामूली गिरावट के साथ रात का न्यनूतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
 

विभाग के अनुसार राज्य के अनेक हिस्सों में सर्दी का दौर जारी रहेगा। विभाग ने अगले 24 घंटे में अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनू, सीकर, उदयपुर जिलों में शीतलहर से अति शीतलहर का अनुमान लगाया है, वहीं भीलवाड़ा, सीकर, झुंझुनूं, चित्तोडगढ़ जिले में कुछ जगह पाला पड़ने की संभावना जताई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बेरिकेड तोड़ने से रोकने के लिए ट्रैक्टर के बोनट पर लटक गईं इंस्पेक्टर पुष्पलता तो लालकिले पर भीड़ में दब गईं कॉन्‍स्‍टेबल रितु