Weather Alert : उत्तर और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को कहा कि उत्तर और मध्य भारत के हिस्सों में लोगों को अगले 3 से 4 दिनों के दौरान गंभीर शीतलहर के साथ ठंड का सामना करना पड़ेगा।
विभाग ने कहा कि जम्मू और कश्मीर से रविवार को उत्तर-पूर्व में पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियों के कारण 25 जनवरी की अपराह्र से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने का अनुमान है और बाद में तीन से चार दिनों तक मध्य और पश्चिम भारत के मैदानी भागों में इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है।
इसके प्रभाव से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घने कोहरे का मौजूदा दौर 26 जनवरी तक इन क्षेत्रों में बने रहने का अनुमान है।
विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के दूरदराज के क्षेत्रों में 25 से 27 जनवरी के दौरान शीतलहर की स्थिति और उत्तरी राजस्थान के दूरदराज के क्षेत्रों में शीतलहर की गंभीर स्थिति बने रहने और उत्तरप्रदेश तथा पश्चिम मध्य प्रदेश में 26 से 27 जनवरी के दौरान शीतलहर चलने का अनुमान है। (भाषा)