मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suryakumar Yadav gets the test cap from former batting coach ravi shastri
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (13:56 IST)

मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव दिखे सफेद जर्सी में, रवि शास्त्री ने दी टेस्ट कैप (Video)

मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव दिखे सफेद जर्सी में, रवि शास्त्री ने दी टेस्ट कैप (Video) - Suryakumar Yadav gets the test cap from former batting coach ravi shastri
दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने के बाद आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू कर टेस्ट फॉर्मेट में भी अपना जलवा दिखाने आ गए हैं।

सूर्यकुमार को भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कैप पहनाई। सूर्यकुमार अब टेस्ट खेलने वाले 304वे भारतीय बने। सूर्यकुमार अपना ODI और टी-20 डेब्यू पहले ही  कर चुके हैं जिसमे उन्होंने 20 वनडे मैचों में 433 रन बनाए है। वहीं टी20 मैचों में उन्होंने 46.53 की औसत से 1675 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 13 अर्धशतक शामिल है।
सूर्यकुमार यादव के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने भी अपना टेस्ट डेब्यू  किया है। । केएस भरत को कैप भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर  चेतेश्वर पुजारा द्वारा पहनाई गई। भरत टीम में ऋषभ पंत की जगह आएं हैं जो कि एक कार दुर्घटना के बाद अपने रीकवरिंग फेज में हैं। सूर्यकुमार यादव इस टेस्ट मैच में डेब्यू कर भारतीय टीम के लिए तीनो फॉर्मेट में 30 से ज्यादा की उम्र में डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

सूर्य ने अपना टी20 और वनडे डेब्यू 2021 में  किया था, आज उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में भी अपना कदम जमा लिया है। 4 मैचों की इस श्रंखला के पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान,रोहित शर्मा भी टॉस जीत कर बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन सिक्का उनके पक्ष में नहीं गिरा। टीम इंडिया पहला मैच जीत कर एक की बढ़त से खेल में आगे बढ़ने की कोशिश करेगी। इन दोनों खिलाडियों से भारतीय क्रिकेट फेन्स को काफी उम्मीदें रहेगी।
 
ये भी पढ़ें
INDvsAUS:177 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी, एक भी बल्लेबाज नहीं बना पाया अर्धशतक