मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hayden and Waugh wraps head after not finding Travis Head in playing XI
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (13:19 IST)

INDvsAUS Test में हेड को जगह ना देने पर हैरान हुए हेडन, वॉ ने भी कहा गलत निर्णय

INDvsAUS Test में हेड को जगह ना देने पर हैरान हुए हेडन, वॉ ने भी कहा गलत निर्णय - Hayden and Waugh wraps head after not finding Travis Head in playing XI
नागपुर:जहां एक ओर भारतीय दर्शक शुभमन गिल के नागपुर टेस्ट में बाहर होने से नाराज है तो ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस भी अपनी अंतिम ग्यारह से खुश नहीं है। इस ही कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मैथ्यू हेडन और स्टीव वॉ ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम से ट्रेविस हेड को बाहर किए जाने पर हैरानी जताई। हेडन ने कहा कि यह बल्लेबाज स्वयं भी यह जानने के बाद हैरान था कि वह नहीं खेल रहा।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने 2021-22 एशेज श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हेड की जगह दाएं हाथ के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को चुना। हेड को नहीं खिलाने का कारण संभवत: यह था कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।
 
मैच के लिए अंतिम एकादश की घोषणा के बाद फॉक्स क्रिकेट पर हेडन के हवाले से कहा गया, ‘‘मुझे इस पर (हेड को बाहर करने पर) विश्वास नहीं हो रहा। मार्क वॉ उसके साथ बैठे थे और हेड को भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा था।’’
 
हेडन ने कहा, ‘‘मेरे लिए वह गर्मियों के सत्र का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी था। मुझे पता है कि ब्रिसबेन के गाबा में पूरी तरह से अलग परिस्थितियां थी लेकिन ब्रिसबेन में उसके 90 रन (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) शानदार थे। उसने ऐसे रन बनाए जैसे वह सपाट विकेट था लेकिन ऐसा नहीं था। वह घास से भरी हरी पिच थी।’’

 
वॉ ने महसूस किया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली और मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने शायद विकेट को लेकर हो रही चर्चा को अधिक तवज्जो दे दी।
 
वॉ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘विश्वास करना मुश्किल है कि हम दुनिया में चौथे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज को बाहर कर सकते हैं और शायद पिछले 12 महीनों में हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को और साथ ही वह औसत ऑफ स्पिन से बेहतर गेंदबाजी करता है। इंतजार करते हैं और देखते हैं। शायद ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता जीनियस हैं।’’ 
ये भी पढ़ें
मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव दिखे सफेद जर्सी में, रवि शास्त्री ने दी टेस्ट कैप (Video)