• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunrisers Hyderabad wins the toss and elects to bowl first against Delhi Capitals
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 5 मई 2025 (21:43 IST)

हैदराबाद ने टॉस जीतकर दिल्ली को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता (Video)

DCvsSRH
DCvsSRH सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 55वें मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। टॉस के बाद कमिंस ने कहा कि उनकी टीम को बेसिक ठीक करने की आवश्यकता है।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करते। उन्होंने कहा कि विकेट बाद में अधिक नहीं बदलेगी इसलिए उनकी टीम का ध्यान अच्छा प्रदर्शन करने पर है। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है। अक्षर ने कहा कि उनकी टीम में तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

सनराइजर्स हैदराबाद (एकादश): अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा और जयदेव उनादकट।

दिल्ली कैपिटल्स (एकादश): फाफ डुप्लेसी, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, के एल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुश्मांता चमीरा, कुलदीप यादव और टी नटराजन।
ये भी पढ़ें
प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी मुम्बई- गुजरात, होगा घमासान