धोनी ही कर सकते हैं पंत का इलाज, वीरेंद्र सहवाग ने बताया रामबाण उपाय
खराब प्रदर्शन से निराश लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अभी भी IPL Playoffs में प्रवेश की उम्मीद छोड़ी नहीं है और उनका मानना है कि बाकी तीन मैचों में उनकी टीम हालात बदल सकती है। बल्लेबाजों के एक बार फिर खराब प्रदर्शन के कारण लखनऊ को रविवार को पंजाब किंग्स ने 37 रन से हराया। लखनऊ के पास इस वक्त 11 मैचों में 10 पॉइंट्स है और आईपीएल टेबल में वह सातवें स्थान पर है। टीम का नेट रनरेट माइनस 0.47 है और सिर्फ बाकी तीन मैच जीतने से पंत की टीम प्लेआफ में नहीं पहुंच सकेगी।
पंत ने मैच के बाद कहा ,सपना अभी भी बरकरार है। अगर हम अगले तीन मैच जीत जाए तो हालात बदल सकते हैं।
पंत का प्लेऑफ के लिए सपना तो बरकरार है लेकिन उनका बल्ला अभी बेहद खामोश रहा है, जिसकी वजह से वे अपने इस बयान के लिए भी ट्रोल हो रहे हैं। Rishabh Pant ने इस सीजन Lucknow Super Giants के लिए 11 मैचों में 12.8 की औसत और 99 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 128 रन बनाए हैं।
ऋषभ पंत का प्रदर्शन देख वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उन्हें सलाह दी है कि उनके पास मोबाइल है ही, अगर वे धोनी को अपना आदर्श (Idol) मानते हैं तो उन्हें ऐसे वक्त में उनसे बात करना चाहिए, उन्हें इस से सलाह भी मिलेगी और धोनी से बात कर मन भी हल्का हो जाएगा।
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज बातचीत के दौरान कहा, "उसके पास मोबाइल है, उसे बस फोन उठाकर किसी को कॉल करना है। अगर आपको लगता है कि आप नेगेटिव सोच रहे हैं, तो ऐसे बहुत से क्रिकेटर हैं जिनसे आप इस बारे में बात कर सकते हैं। धोनी (MS Dhoni) उनके आदर्श हैं, इसलिए उन्हें उन्हें कॉल करना चाहिए। इससे उनका मन हल्का हो जाएगा"
27 करोड़ के ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में:
- 0(6) बनाम DC
- 15(15) बनाम SRH
- 2(5) बनाम PBKS
- 2(6) बनाम PBKS
- 21(18) बनाम MI
- 63(49) बनाम CSK
- 3(9) बनाम RR
- 0(2) बनाम DC
- 4(2) बनाम MI
- 18(17) बनाम PBKS