• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Delhi Capitals Karun Nair says We have to play fearlessly in the remaining matches DC vs SRH
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 5 मई 2025 (12:20 IST)

SRH के खिलाफ दिल्ली के लिए मैच बेहद खास, करुण नायर पर होगी नजरें

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad
SRH vs DC IPL 2025 : अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तालिका में अब भी अच्छी स्थिति में है और उसे प्लेऑफ में अपनी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए बाकी बचे मैचों में बेखौफ होकर खेलना होगा। दिल्ली की टीम में 6 जीत और 4 हार के साथ 10 टीमों की तालिका (IPL Points Table) में पांचवें स्थान पर है। टीम को अपने अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना है।
 
नायर ने रविवार को यहां मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ यह मैच में छोटे-छोटे से पलों को अपने पक्ष के करने के बारे में है। हमने जितने भी मैच खेले हैं, उनमें से अधिकांश में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अच्छी स्थिति में रह रहे हैं।  हमें मैदान पर जाकर पूरी आज़ादी के साथ खेलना होगा।’’


 
उन्होंने कहा, ‘‘हमने थोड़ा ब्रेक मिला है इससे हम खुद को तरोताजा करने का मौका मिला। एक टीम के तौर पर हमारे पास उन चीजों पर वापस जाने का समय है जो हम अच्छी तरह से कर रहे थे। यह सही समय पर शीर्ष पर पहुंचने के बारे में है।’’
 
 प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए टीम की योजना के बारे में पूछे जाने पर इस 33 साल के बल्लेबाज ने कहा टीम वही करेगी जो उसके नियंत्रण में होगा।  (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
SRH vs DC : आज हारी तो कमिंस की टीम IPL से बाहर, दिल्ली के लिए फाफ हो सकते हैं X फैक्टर, ऐसी बनाएं Fantasy 11