रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Jake Fraser McGurk It is not beneficial to think too much about the result in T20 cricket
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 27 अप्रैल 2025 (13:57 IST)

इस IPL फ्लॉप रहे फ्रेजर-मैकगर्क नहीं करते रिजल्ट की फिक्र, टी20 फॉर्मेट में सोचना समय की बर्बादी बराबर

Fraser-McGurk
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने अपने करियर की शुरुआत में ही IPL के उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है। इस 23 साल के खिलाड़ी ने पिछले साल अपने आईपीएल पदार्पण में ही 234.04 की शानदार स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाकर प्रभावित किया था। इस सत्र में हालांकि में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और छह मैचों के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम प्रबंधन ने उन्हें शुरुआती एकादश से बाहर कर दिया।
 
मैकगर्क को बाकी बचे मैचों में हालांकि मौका मिल सकता है। वह इस सत्र में अपने अब तक के  प्रदर्शन से निराश नहीं हैं।

मैकगर्क ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह साल बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन आप इस खेल में बहुत अधिक परिणाम-आधारित नहीं हो सकते क्योंकि इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘आपको बस प्रक्रिया पर भरोसा करने के साथ अपने मजबूत पक्ष का समर्थन करते रहना होता है। इसके साथ ही आपको अपनी कमजोरियों को मजबूत करने की कोशिश जारी रखनी होती है। उम्मीद है कि एक दिन यह बदल जाएगा और आप फिर से शुरुआत करेंगे। टी-20 क्रिकेट में ऐसा ही होता है।
 
चोट के कारण फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) को इस सत्र में केवल तीन मैच खेलने का मौका मिला है। अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) और करुण नायर (Karun Nair) ने पिछले मैच में हालांकि पारी का आगाज करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान की शुरुआती एकादश में वापसी हो सकती है।
 
मैकगुर्क ने कहा, ‘‘मेरी समझ से वह कल के मैच के लिए उपलब्ध है। उनके चयन के लिए उपलब्ध होना चाहिए।’’  (भाषा)
ये भी पढ़ें
300 का टोटल दूर नहीं लेकिन गेंदबाज इस तरह से उठा सकेंगे बल्लेबाजों को फायदा, ट्रेंट बोल्ट ने खोले राज [VIDEO]