• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mumbai Indians and Gujarat Titans to be at loggerheads for berth in Playoffs
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 5 मई 2025 (21:45 IST)

प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी मुम्बई- गुजरात, होगा घमासान

GTvsMI
लगातार छह जीत से उत्साहित पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 56वें ​​मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह पक्की करने वानखेड़े स्टेडियम के मैदान में उतरेगी।

अंक तालिका के अनुसार गुजरात 10 मैचों में से सात मैच में जीत हासिल कर 14 अंक के साथ चाैथे नंबर है, वहीं मुंबई इंडियंस 11 मैचों मेें से सात जीत के साथ 14 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। गुजरात का रनरेट 0.867 है, वहीं मुंबई का रनरेट गुजरात से बेहतर होने के साथ 1.274 है। दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुम्बई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अपनी चैंपियनशिप लय फिर से हासिल कर ली है, उन्होंने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराया था और अपने पिछले पांच मैचों में से चार में जीत के साथ अपने घरेलू मैदान पर दबदबा बनाया है। यहां जीत से न केवल गुजरात से इस सीजन में मिली हार का बदला चुकाया जा सकेगा, बल्कि वे अंक तालिका में शीर्ष पर भी पहुंच जाएंगे।

इसके विपरीत कमजोर गेंदबाजी आक्रमण से जूझ रही शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर 38 रन की जीत के बावजूद प्रमुख गेंदबाजों की अनुपस्थिति और सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की खराब फॉर्म के कारण मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के सामने कमजोर दिख रही है।

रोहित शर्मा, रयान रिकल्टन और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए जहां बल्लेवाजी से मोर्चा संभाला है, वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट की तिकड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कर्ण शर्मा की स्पिन भी बीच के ओवरों में काफी उपयोगी साबित हुई है।

गुजरात को गिल और साई सुदर्शन पर मजबूत शुरुआत का भरोसा है। जोस बटलर, वाशिंगटन सुंदर और शाहरुख खान मध्यक्रम को मजबूती प्रदान कर रहे। हालांकि, उनके गेंदबाजों को वानखेड़े की सपाट और बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। गुजरात ने एमआई के खिलाफ अपने पिछले पांच मुकाबलों में से चार जीते हैं, लेकिन फॉर्म और परिस्थितियां घरेलू टीम के पक्ष में हैं। मैच में टॉस की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। ऐसा देखा गया है कि टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं।(एजेंसी)