बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. sunil narine and kieron pollard were recalled to the west indies side for the first two t20is against india
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 जुलाई 2019 (12:42 IST)

भारत के खिलाफ पहले 2 टी-20 के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इन धुरंधरों की हुई वापसी

West Indies
सेंट जोंस। अनुभवी सुनील नारायण और कीरोन पोलार्ड को भारत के खिलाफ 3 अगस्त से अमेरिका के फ्लोरिडा में शुरू हो रही 3 मैचों की टी-20 क्रिकेट श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए 14 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज एंथोनी ब्रांबल पहले दो टी-20 के लिए चुनी गई टीम में एकमात्र नया चेहरा हैं।
 
कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट की अगुवाई वाली टीम में हरफनमौला आंद्रे रसेल भी हैं बशर्ते वे फिटनेस टेस्ट में खरे उतरे। वे बाएं घुटने की चोटके कारण विश्व कप से बीच में ही चले गए थे।
 
चयन समिति के अंतरिम अध्यक्ष राबर्ट हैंस ने कहा कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल कनाडा में जीटी20 खेलने के कारण इस श्रृंखला में भाग नहीं लेंगे। उनकी जगह जॉन कैंपबेल को चुना गया है। नारायण ने आखिरी टी-20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ दो साल पहले खेला था जबकि पोलार्ड ने पिछले साल नवंबर में आखिरी टी-20 में भाग लिया था। भारतीय टीम तीन वन-डे और 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेलेगी। 
 
पहले दो टी-20 के लिए वेस्टइंडीज टीम :  कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), सुनील नारायण, कीमो पाल, खारी पियरे, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, रोवमैन पावेल, आंद्रे रसेल, ओशेन थामस, एंथोनी ब्रांबल, जान कैंपबेल, शेल्डन कोटरेल, शिमरोन हेटमायेर, एविन लुईस। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को राहत, नहीं करेंगे दुष्‍कर्म के आरोपों का सामना