मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa, rain-affected T-20 match
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 नवंबर 2018 (19:29 IST)

दक्षिण अफ्रीका ने वर्षाबाधित टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को हराया

दक्षिण अफ्रीका ने वर्षाबाधित टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को हराया - South Africa, rain-affected T-20 match
गोल्ड कोस्ट। तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस के 2 विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वर्षाबाधित टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया।


भारी बारिश के कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो पाया और इसे घटाकर 10 ओवर प्रति टीम का कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवरों में 6 विकेट पर 108 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट पर 87 रन ही बना सकी।

मौरिस ने डीआर्सी शॉर्ट (0) के रूप में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में क्रिस लिन (14) को भी पैवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 ओवर के बाद 1 विकेट पर 21 रन था, जो बाद में 6 विकेट पर 60 और 7वें ओवर में 8 विकेट हो गया।

ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 23 गेंदों में 38 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम पॉवरप्ले में 3 विकेट खोकर 27 रन ही बना सकी जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 42 रन बनाए।

इससे पहले एंड्रयू टाए और नाथन कूल्टर नाइल ने 2-2 विकेट लिए जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 विकेट पर 108 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए जबकि फॉफ डु प्लेसिस ने 15 गेंदों में 27 रन जोड़े। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई का निर्देश, शमी रणजी मैच में सीमित गेंदबाजी करें