गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian cricket team, Virat Kohli, Jim, Australia series
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 नवंबर 2018 (18:41 IST)

जिम में पसीना बहा रहे हैं विराट, सोशल मीडिया पर हिट

जिम में पसीना बहा रहे हैं विराट, सोशल मीडिया पर हिट - Indian cricket team, Virat Kohli, Jim, Australia series
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आगामी चुनौतीपूर्ण सीरीज के लिए पहुंच चुकी है जहां कप्तान विराट कोहली पहले खुद की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं और फिट रहने के लिए बाकी खिलाड़ियों के साथ पसीना बहा रहे हैं।
 
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में सफलता के बाद भारतीय कप्तान विराट पर अब ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सफलता दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है जिसके लिए वह जिम में पसीना बहा रहे हैं। विराट ने ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर के साथ जिम में अभ्यास करते हुए सोशल साइट पर अपनी तस्वीरें भी साझा की हैं। 
 
विराट ने इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीरों में अपने प्रशंसकों को ट्रेनिंग की झलक दिखाई है। उन्होंने एक वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं जिसके साथ कैप्शन लिखा है, मेहनत का इसके अलावा और कोई तरीका नहीं है, हर दिन एक मौका है, फिट रहो और स्वस्थ रहो। 
 
विराट इस वीडियो में ट्रेड मिल पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी साथ में दिख रहे हैं। विराट को फिटनेस के लिए जुनूनी माना जाता है और भारतीय क्रिकेट टीम के वह सबसे फिट खिलाड़ी माने जाते हैं, जिसका असर अब बाकी खिलाड़ियों पर भी दिखाई देता है जो उन्हीं की तरह फिटनेस को अहमियत देते हैं। 
 
इससे पहले विराट ने पंत के साथ एक और तस्वीर साझा की थी जिसमें उन्हें चैंपियन बताया था। विराट ने ऋषभ के साथ तस्वीर में लिखा, ऑस्ट्रेलिया में वापसी, मैं अगले कुछ दिनों में इस चैंपियन के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। 
 
विराट एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ियों स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में इस बार मेजबान टीम को उसी की जमीन पर हराकर इतिहास रचने के लक्ष्य के साथ उतर रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉल टेम्परिंग प्रकरण के कारण टीम एवं मैनेजमेंट में व्यापक बदलाव के बाद कमजोर पड़ी है जबकि भारत फिलहाल दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम है।