बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Captain Faf du Plessis, Virat Kohli
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 नवंबर 2018 (15:24 IST)

IND vs AUS Cricket : कोहली से टकराने से बचें, डुप्लेसिस की ऑस्ट्रेलिया को सलाह

Melbourne
मेलबर्न। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया को सलाह देते हुए कहा है कि वे विराट कोहली से टकराने से बचें और उनके सामने चुप रहें।


डु प्लेसिस ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ने इस साल की शुरुआत में खेली गई श्रृंखला में कोहली का सामना चुपचाप किया था।

उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टकराव पसंद है। विराट कोहली भी उनमें से एक हैं। दक्षिण अफ्रीका ने उस श्रृंखला में भारत को 2-1 से हराया था लेकिन कोहली ने तीन टेस्ट में 47.66 की औसत से 286 रन बनाए थे।

डु प्लेसिस ने कहा, हर टीम में ऐसे एक-दो खिलाड़ी हैं जिनके बारे में हम उनके खिलाफ  खेलने से पहले बात करते हैं। हमारी रणनीति उनके सामने खामोश रहने की ही होती है।

उन्होंने कहा, कोहली शानदार खिलाड़ी हैं। हम उनके सामने चुप रहे, उन्‍होंने फिर भी रन बनाए लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्रावो ने ताजा कीं अनुबंध विवाद की यादें, कहा बीसीसीआई ने की थी नुकसान भरपाई की पेशकश