मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shoaib Akhtar slams PSL theme song in funny way
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (19:58 IST)

पाकिस्तान सुपर लीग के थीम सॉन्ग पर शोएब ने कहा बच्चे डरा दिए मेरे (वीडियो)

पाकिस्तान सुपर लीग के थीम सॉन्ग पर शोएब ने कहा बच्चे डरा दिए मेरे (वीडियो) - Shoaib Akhtar slams PSL theme song in funny way
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 2021 का आयोजन 20 फरवरी से 22 मार्च तक होगा। शुरुआती मैच  गत चैंपियन कराची किंग्स और 2019 के विजेता क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच होना है। इसी कड़ी में आयोजकों ने इसका थीम सॉंग लॉंच किया है। 
 
कराची और लाहौर में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के थीम सॉंग पर रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की तीखी टिप्पणी आयी है। शोएब इस गाने से बेहद खफा दिखे।
 
अख्तर ने कहा है कि कौन है ऐसे गाने को बनाने वाला। इस गाने की अनुमति पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किस अधिकारी ने दी। इतना बुरा गाना कभी सुना नहीं। शर्म आनी चाहिए जिसको यह आइडिया आया और जिसने यह गाना बनाया।
 
गाने के कंपोसर के लिए शोएब ने कहा कि तुमने तो मेरे बच्चे डरा दिए हैं 3 दिन तक मुझसे बात नहीं कर रहे वह। मैं तो आप पर केस करने की सोच रहा हूं। शोएब ने यह गाना थोड़ा सा गाया भी और कहा कि गाने वाले को इसके बोल भी पता नहीं होगे। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे एक भी टेस्ट