बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Top foreign players in PSL Players Draft include Gayle, Rashid and Stan
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 जनवरी 2021 (22:52 IST)

PSL 'प्लेयर्स ड्राफ्ट' में शीर्ष विदेशी खिलाड़ियों में गेल, राशिद और स्टेन शामिल

PSL 'प्लेयर्स ड्राफ्ट' में शीर्ष विदेशी खिलाड़ियों में गेल, राशिद और स्टेन शामिल - Top foreign players in PSL Players Draft include Gayle, Rashid and Stan
कराची। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन उन शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 'प्लेयर्स ड्राफ्ट' में रखा गया है जो रविवार को लाहौर में होगी।

पीएसएल के छठे चरण के ड्राफ्ट में शामिल अन्य विदेशी खिलाड़ी डेविड मलान, मोईन अली और क्रिस जोर्डन (सभी इंग्लैंड के), ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल (वेस्टइंडीज के), मोहम्मद नबी (अफगान), दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन हैं।

बीस फरवरी से शुरू होने वाले पीएसएल सत्र में करीब 400 विदेशी खिलाड़ी पंजीकृत हैं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को कहा कि इनमें से कुछ अपनी राष्ट्रीय टीमों के साथ प्रतिबद्धता के कारण पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
हनुमा विहारी ने टपकाया आसान कैच, सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत