शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kings XI Punjab plans 3-year plan with coach Kumble
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (19:44 IST)

IPL के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने कोच कुंबले के साथ बनाया 3 साल का प्लान

IPL के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने कोच कुंबले के साथ बनाया 3 साल का प्लान - Kings XI Punjab plans 3-year plan with coach Kumble
नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के सह मालिक नेस वाडिया (Ness Wadia) ने कहा कि फ्रेंचाइजी को बीते समय में कप्तान और कोच बार-बार बदलने का खामियाजा भुगतना पड़ा है इसलिए अब उन्होंने अनिल कुंबले (Anil Kumble) और लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) के साथ 3 साल की योजना पर काम करने का फैसला किया।
 
इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किंग्स इलेवन पंजाब का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। टीम ने पहले 7 मैचों से 6 गंवा दिए और फिर लगातार 5 जीतकर प्ले-ऑफ की दौड़ में शामिल हो गई। टीम को शीर्ष चार में पहुंचने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अंतिम लीग मैच जीतने की जरूरत थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी।
 
हाल में समाप्त सत्र को देखते हुए वाडिया ने कहा कि अंपायरों की शार्ट-रन को लेकर हुई गलती से टीम प्ले-ऑफ का स्थान गंवा बैठी, हालांकि कप्तान और कोच के मार्गदर्शन में पहले साल टीम ने जरूरी निरंतरता नहीं दिखाई।
 
वाडिया ने कहा, टीम का कप्तान नया है, नई टीम है जिसमें कई नए चेहरे हैं, कभी-कभार यह कारगर रहा और कभी कभार ऐसा नहीं हुआ। नीलामी भी जल्द ही आने वाली है और हम मध्यक्रम और हमारी गेंदबाजी में कमियों को भरना चाहेंगे। 
उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और शेल्डन कॉट्रेल का जिक्र करते हुए कहा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने उम्मीद के स्तर का प्रदर्शन नहीं किया। इन दोनों खिलाड़ियों को टीम ने पिछले साल की नीलामी में काफी राशि देकर खरीदा था।
 
उन्होंने यह भी कहा कि क्रिस गेल ने काफी अच्छा किया जिससे उनका अगले सत्र में पहले मैच से खेलना तय है, हालांकि उन्हें इस सत्र के पहले हॉफ में नहीं चुना गया था।
 
वाडिया कुंबले और राहुल के भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा, हमने अनिल के साथ 3 साल की योजना बनाई है। लोकेश राहुल हमारे साथ 3 वर्षों से है इसलिए हम उसे साथ रखना चाहते थे और उसने हमें सही साबित किया। (भाषा)