गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravindra Jadeja ruled out of england series
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (20:40 IST)

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे एक भी टेस्ट

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे एक भी टेस्ट - Ravindra Jadeja ruled out of england series
नई दिल्ली: चोटिल आलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारत चेन्नई में पहला टेस्ट 227 रन से हारकर सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है। सीरीज का दूसरा टेस्ट चेन्नई में ही 13 फरवरी से शुरू होना है।
 
जडेजा के अंगूठे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में फ्रैक्चर हो गया था जिससे वह ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट से बाहर हो गए थे। उन्हें सिडनी में विशेषज्ञ से विचार विमर्श के बाद बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चोट के इलाज के लिए भेजा गया था। सिडनी में पहली पारी में इस वामहस्त खिलाड़ी ने चार विकेट लेने के बाद नाबाद 28 रन बनाकर टीम के लिए शानदार योगदान दिया। सिडनी टेस्ट में जरूरत पड़ने पर वह इंजेक्शन लेकर बल्लेबाजी करने को भी तैयार थे लेकिन इसकी जरूरत नहीं पड़ी।
 
चेन्नई में होने वाले दोनों टेस्टों के लिए टीम घोषित कर दी गयी थी और उम्मीद की जा रही थी कि जडेजा अहमदाबाद में तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन उन्हें ठीक होने में उम्मीद से ज्यादा समय लग सकता है और उनके आखिरी दो टेस्टों के लिए फिट होने की संभावना नहीं है। वह इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भी फिट हो पाएंगे यह भी अभी स्पष्ट नहीं है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
RCB के बल्लेबाजी सलाहकार बने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय बांगड़