• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin stirs controversy with a comment on Hindi language in Tamilnadu
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 11 जनवरी 2025 (01:08 IST)

तमिलनाडु में अश्विन ने कहा हिंदी तो राजभाषा है राष्ट्रभाषा नहीं, मचा बवाल (Video)

तमिलनाडु में अश्विन ने कहा हिंदी तो राजभाषा है राष्ट्रभाषा नहीं, मचा बवाल (Video) - Ravichandran Ashwin stirs controversy with a comment on Hindi language in Tamilnadu
Ravichandran Ashwin : हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के गाबा में बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। चेन्नई के एक कॉलेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी में रविचंद्रन अश्विन एक प्रवक्ता के तौर पर बुलाए गए थे। उन्होंने छात्रो से पूछा कि वह कौन सी भाषा में भाषण सुनना पसंद करेंगे। उन्होंने विकल्प सुझाए जिसमें अंग्रेजी, तमिल और हिंदी के विकल्प थे। इसमें से हिंदी पर ना के बराबर शोर मचा।

इस पर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि ठीक है वैसे भी हिंदी तो राजभाषा है राष्ट्रभाषा नहीं। यह उत्तर भारत में रह रहे उनके फैंस को खास पसंद नहीं आई।
ऐसा रहा है करियर
अश्विन ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं।आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट लिए है। उन्होंने 37 बार पांच विकेट और आठ बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए।

अश्विन ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल छह टेस्ट शतक लगाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम कुल आठ शतक रहे। वनडे विश्वकप 2023 का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मैच खेले अश्विन का यह अंतिम वनडे मैच था।

अश्विन ने 116 एकदिवसीय मैचों में 156 विकेट लिये। वहीं 65 टी-20 मैचों में 72 विकेट चटकाए। उन्होंने अपना अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच टी-20 विश्वकप 2022 में खेला। एकदिवसीय क्रिकेट में 707 रन और टी-20 में उनके नाम 184 रन हैं।हालांकि वह साल 2011 के वनडे विश्वकप विजेता टीम और 2013 की चैंपियन्स ट्रॉफी की विजेता टीम का हिस्सा रहे।