• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pat Cummins elated after ending a ten year old streak after lifting BGT
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 6 जनवरी 2025 (19:18 IST)

BGT 10 साल का सूखा खत्म करने पर यह बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस

BGT 10 साल का सूखा खत्म करने पर यह बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस - Pat Cummins elated after ending a ten year old streak after lifting BGT
विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ पांच मैच की श्रृंखला में अपनी टीम की 3-1 की जीत को ‘अवास्तविक’ करार दिया और उन्हें ट्रॉफी को फिर से हासिल करने पर बहुत गर्व है।कमिंस ने कहा, ‘‘अवास्तविक। हम में से कुछ के पास यह ट्रॉफी नहीं थी। बस अपनी योजनाओं के बारे में स्पष्ट थे। हमने सक्रिय रहने की कोशिश की और आखिरकार यह काम कर गया। बहुत गर्व है।’’इस स्टार तेज गेंदबाज ने टीम के भीतर के सौहार्द की भी प्रशंसा की।

कमिंस ने कहा, ‘‘हम पर्थ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन हमने एक-दूसरे के साथ खेलने का भरपूर आनंद लिया। मुझे इन लोगों के साथ खेलना बहुत पसंद है। यह एक बहुत ही खास समूह है। मैं ऐसी टीम का हिस्सा होने पर खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं। इस श्रृंखला में पदार्पण करने वाले तीन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अलग-अलग समय पर योगदान दिया।’’

कमिंस ने इसे अपनी सबसे पसंदीदा टेस्ट श्रृंखला में से एक कहा। उन्होंने , ‘‘मैंने जिस तरह से खेला उससे मैं काफी खुश हूं। इस श्रृंखला में आने से पहले मैंने एक नई शुरुआत की थी। ये बड़ी श्रृंखला है जिसके लिए आप तैयारी करते हैं। कुछ ऐसे पल भी आए जब हमारे मुख्य खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी के साथ योगदान दिया। भारत जैसी टीम को हराने के लिए आपको ऐसा करने की जरूरत होती है। हमारे खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। यह मेरी सबसे पसंदीदा टेस्ट श्रृंखला में से एक होगी।’’
Scott Boland
तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को 76 रन देकर 10 विकेट लेने के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने टीम में चोटिल जोश हेजलवुड की जगह ली थी।

बोलैंड ने कहा, ‘‘यह दो महीने वाकई मजेदार रहे। मुझे नहीं लगा था कि मैं श्रृंखला में ज्यादा हिस्सा लूंगा। लेकिन मैं तैयार था। बस अपने शरीर को दुरुस्त किया, थोड़ी जिम में मेहनत की और मैं यहां हूं।’’

दूसरी पारी में 45 रन देकर छह विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ 3-1 से जीतना शानदार था, काफी समय से ऐसा नहीं हुआ था। मैं जब भी संभव हो, अपनी भूमिका निभाकर खुश हूं।’’