• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC, BCCI, CA, ECB explore possibility of two-tier Test system
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 7 जनवरी 2025 (10:43 IST)

दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली की संभावना तलाश रहे ICC, BCCI, CA, ECB

दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली की संभावना तलाश रहे ICC, BCCI, CA, ECB - ICC, BCCI, CA, ECB explore possibility of two-tier Test system
Two-Tier Test system : भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ आईसीसी तीन बड़े देशों के बीच और श्रंखलाएं करवाने के लिए दो स्तरीय टेस्ट व्यवस्था की संभावना पर विचार कर रहा है।
 
‘द ऐज’ की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) इस महीने के आखिर में इस संदर्भ में क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड (Mike Baird) और क्रिकेट इंग्लैंड के प्रमुख रिचर्ड थॉम्पसन (Richard Thompson) से बात करेंगे।
 
अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा ,‘‘ टेस्ट क्रिकेट में दो स्तरीय व्यवस्था की कोई भी योजना 2027 में मौजूदा भावी दौरा कार्यक्रम खत्म होने के बाद ही शुरू होगी।’’

BCCI इस समय 12 जनवरी को मुंबई में आमसभा की विशेष बैठक की तैयारी में है जिसमें अंतरिम सचिव देवजीत सैकिया पूर्णकालिक पद संभालेंगे। सैकिया को शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद रिक्त हुए पद पर कार्यवाहक सचिव चुना गया था।
 
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ हमें अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं है। एसजीएम की तैयारी की जा रही है और आस्ट्रेलिया के हाल ही में खत्म हुए दौरे पर भी बात की जायेगी। कुछ साल पहले इस पर बात हुई थी लेकिन तब से कुछ नहीं सुना। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान का सूपड़ा साफ, दक्षिण अफ्रीका ने 10 विकेट से रौंदा