शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rashid Khan, 5 wickets, Bangladesh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 सितम्बर 2019 (19:18 IST)

अफगानिस्तान के राशिद खान ने एक मात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश के 5 विेकेट चटकाए

अफगानिस्तान के राशिद खान ने एक मात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश के 5 विेकेट चटकाए - Rashid Khan, 5 wickets, Bangladesh
चेन्नई। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच में स्पिनर गेंदबाज राशिद खान के बल्ले के बाद गेंद से शानदार प्रदर्शन कर मैच के दूसरे दिन चाय काल तक बांग्लादेश के 5 खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 
 
राशिद ने सुबह 61 गेंद में 51 रन की पारी खेली जिससे अफगानिस्तान ने पहली पारी में 342 रन बनाए और फिर इस स्पिनर ने 3 विकेट चटकाए जिसमें अपने पहले ही ओवर में एक विकेट झटकना भी शामिल रहा। इससे बांग्लादेश की टीम का स्कोर चाय तक 5 विकेट पर 88 रन हो गया। 
ALSO READ: हर टेस्ट को अपना आखिरी टेस्ट समझकर खेलते हैं हनुमा विहारी 
घरेलू टीम ने एक विकेट पहले ही ओवर में खो दिया जब तेज गेंदबाज यासिर अहमदजई ने पारी के पहले ही ओवर में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमैन इस्लाम को शून्य पर आउट कर दिया। 
 
लेकिन सौम्य सरकार और लिटन दास ने 49 रन की साझेदारी निभाई। मोहम्मद नबी ने सौम्य को 17 रन पर पगबाधा आउट किया। इसके बाद राशिद ने खुद को आक्रमण पर लगाया और लिटन को 33 रन पर आउट कर दिया। राशिद ने 5वें ओवर में शाकिब अल हसन को 11 रन पर पगबाधा आउट किया और 2 गेंद बाद मुश्फिकर रहीम को शून्य पर पैवेलियन भेजा। 
ALSO READ: विराट कोहली ने बताई अनुष्का से पहली मुलाकात-हनीमून की बातें 
इससे पहले राशिद ने इससे पहले अफगानिस्तानी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठाते हुए 61 गेंद में तेजी से 51 रन की पारी खेली क्योंकि टीम ने 5 विकेट पर 271 रन से खेलते हुए जल्द ही कुछ विकेट गंवा दिए। 
 
पूर्व कप्तान असगर अफगान अपने रात के 88 रन के स्कोर में केवल 4 रन ही जोड़ सके और स्पिनर ताईजुल इस्लाम को विकेट दे बैठे जिन्होंने 116 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश के लिए ऑफ स्पिनर नईम हसन और शाकिब ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
ये भी पढ़ें
लसित मलिंगा की 'हैट्रिक' समेत 5 विकेट, श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 37 रनों से हराया