मंगलवार, 9 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahul Dravid gets one last chance to lead Indian cricket tean till T20 World Cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 नवंबर 2023 (18:01 IST)

T20I विश्वकप तक राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच रहने की संभावना, मिला एक आखिरी मौका

T20I विश्वकप तक राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच रहने की संभावना, मिला एक आखिरी मौका - Rahul Dravid gets one last chance to lead Indian cricket tean till T20 World Cup
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित सभी कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल बढ़ा दिया है।बीसीसीआई की आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया, “बीसीसीआई ने हाल ही में समाप्त हुए एकदिवसीय विश्वकप 2023 के उपरांत राहुल द्रविड़ के अनुबंध समाप्त होने के बाद उनके साथ सार्थक बातचीत की और सबकी सहमति से अनुबंधन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया।”

इस अनुबंध को कितनी अवधि के लिए बढ़ाया गया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन माना जा रहा है कि यह कम से कम जून 2024 टी-20 विश्वकप तक चलेगा।राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम 1 टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल, 1 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 1 एकदिवसीय विश्वकप फाइनल खेल चुकी है। हालांकि इनमें से किसी मैच में भारतीय टीम को सफलता नहीं मिली। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में एशिया कप की खिताबी जीत ही सांत्वना उपलब्धि रही।

उन्होंने कहा, “बोर्ड भारतीय टीम को ढालने में राहुल द्रविड़ की भूमिका को पहचानता है और उनकी असाधारण प्रतिभा की सरहाना करता है। बोर्ड वीवीएस लक्ष्मण के भी एनसीए के हेड कोच और टीम इंडिया के स्टैंड इन हेड कोच के रोल की सहराना करता है। अपनी महान ऑनफील्ड साझेदारी के जैसे ही राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने का काम किया है।

प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई मौजूदा टीम ढांचे में निरंतरता चाहती है जो कि नये कोचिंग स्टाफ के आने से प्रभावित हो सकता है। इस कोचिंग स्टाफ़ में बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाज़ी कोच पारस महाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप शामिल है।

दिसंबर से शुरु होगा दूसरा कार्यकाल

दूसरे कार्यकाल में द्रविड़ और उनका कोचिंग स्टाफ सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जायेगा, जहां उन्हें तीन टी-20, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलने है। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है और फिर टी-20 विश्वकप शुरू हो जायेगा।उल्लेखनीय है कि इससे पहले की रिपोर्टो में बताया गया था कि बीसीसीआई ने फिर से राहुल द्रविड़ को अगले साल जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक कोच बने रहने का प्रस्ताव दिया है।
ये भी पढ़ें
INDAvsENGA आखिरी गेंद पर लड़कियों की इंग्लैंड पर 3 रनों से रोमांचक जीत