• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian eves defeats England in a cliffhanger at Wankhede Stadium
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 नवंबर 2023 (18:59 IST)

INDAvsENGA आखिरी गेंद पर लड़कियों की इंग्लैंड पर 3 रनों से रोमांचक जीत

भारतीय महिला ए टीम ने पहले टी20 में इंग्लैंड पर तीन रन की रोमांचक जीत दर्ज की

indian t20 women world cup team
INDAvsENGAभारत की महिला ए टीम ने बुधवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 मैच में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड महिला ए टीम पर तीन रन की रोमांचक जीत हासिल की। वानखेड़े स्टेडियम में जीत के लिए 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम उप कप्तान होली आर्मिटेज (52 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज सेरेन स्माले (31 रन) के बीच चौथे विकेट के लिए 70 रन की भागीदारी की बदौलत पूरी तरह से नियंत्रण में दिख रही थी लेकिन भारत ने वापसी करते हुए उसे लगातार झटके देकर करीबी जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 131 रन बनाये।

काश्वी गौतम (23 रन देकर दो विकेट) ने 18वें ओवर में स्माले और इस्सी वोंग (02) को आउट कर भारत के लिए वापसी का दरवाजा खोल दिया। इससे अंतिम ओवर में इंग्लैंड को 13 रन की दरकार थी जिसमें श्रेयंका पाटिल (26 रन देकर दो विकेट) ने पहली ही गेंद पर पांच अतिरिक्त (वाइड) रन दे दिये लेकिन फिर भी भारत तीन रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा।

भारतीय महिला ए टीम ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया और मैदान पर भी काफी गलतियां कीं। आर्मिटेज ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए मैच में सर्वाधिक 41 गेंद में 52 रन बनाये जिसमें तीन चौके और एक छक्का जड़ा था।

आर्मिटेज और स्माले ने कई ताकतवर शॉट लगाये और विकेटों के बीच तेज भागकर भारतीय क्षेत्ररक्षकों को दबाव में रखा।पाटिल ने भारत ए को पहला विकेट दूसरे ओवर में ग्रेस स्क्रिवेंस (07) के रूप में दिलाया।मन्नत कश्यप (21 रन देकर एक विकेट) ने मैडी विलियर्स (20 रन) और प्रकाशिका नायक ने फ्रेया केम्प (एक रन) को आउट किया।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन बनाये। दिशा कसात ने 32 गेंद में तीन चौकों की मदद से 25 रन की पारी खेली। उनके अलावा वृंदा दिनेश और जी दिव्या ने 22-22 रन का योगदान दिया।

धीमी पिच पर भारतीय टीम रन गति को बढ़ा नहीं सकी।इंग्लैंड की कपतान चार्ली डीन ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके जबकि केम्प ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। वोंग, लॉरेन फाइलर और कर्स्टी गोर्डन ने एक एक विकेट लिया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रैक एंड फील्ड को आकर्षक और बिकाऊ बनाने का नीरज चोपड़ा ने सुझाया आईडिया