शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pat Cummins finally calls it right and opts to bowl in the final Ashes Test
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (16:44 IST)

The Ashes में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

The Ashes में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गेंदबाजी - Pat Cummins finally calls it right and opts to bowl in the final Ashes Test
ENGvsAUS आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।आस्ट्रेलिया ने इस श्रृंखला में यह पहला टॉस जीता, वह पहले ही चौथे टेस्ट के ड्रा रहने से एशेज बरकरार रख चुकी है।

श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रही आस्ट्रेलिया ने अंतिम एकादश में स्पिनर टॉड मर्फी को आल राउंडर कैरमन ग्रीन की जगह रखा है।इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट की टीम में कोई बदलाव नही किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में कोई बदलाव नहीं

इंग्लैंड ने द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के लिए बुधवार को अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया।

पांचवें टेस्ट के चौथे दिन 41 बरस के होने जा रहे इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन श्रृंखला में अब तक निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं।

तेज गेंदबाज मार्क वुड और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को भी फिट घोषित किया गया है।पांचवां टेस्ट गुरुवार से शुरू होगा।ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना रखी है जिससे तय हो चुका है कि एशेज उसके पास बरकरार रहेगी।