गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Stuart Broad takes 600th test scalp in the fourth Ashes test
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 जुलाई 2023 (16:31 IST)

600 विकेट क्लब में शामिल हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, जानिए कौन कौन कर चुके हैं यह कारनामा (Video)

Stuart Broad
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड बुधवार को अपना 600वां विकेट लेकर टेस्ट गेंदबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गये।  ब्रॉड के नाम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच से पहले 598 विकेट दर्ज थे। उन्होंने सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पगबाधा आउट किया।
उन्होंने चाय के विश्राम के तुरंत बाद ट्रेविस हेड को जो रूट के हाथों कैच कराकर अपना 600वां विकेट लिया। वह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के उनके साथी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 688 विकेट लेकर इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं ।

श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट लेकर इस सूची में शीर्ष पर काबिज हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न (708) का नंबर आता है। भारत के अनिल कुंबले (619) इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।(एपी)
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड महिला टीम को मिली घरेलू मैदान पर फीफा विश्वकप की पहली जीत, प्रधानंत्री भी थी स्टेडियम में