• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ben stokes gives a big statement after the 4th test draw in manchester due to rain, says its tough to take
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 जुलाई 2023 (12:56 IST)

बारिश के कारण चौथा टेस्ट Draw होने पर Ben Stokes ने दिया बड़ा बयान, कहा यह मेरे लिए बेहद मुश्किल है

बारिश के कारण चौथा टेस्ट Draw होने पर Ben Stokes ने दिया बड़ा बयान, कहा यह मेरे लिए बेहद मुश्किल है - ben stokes gives a big statement after the 4th test draw in manchester due to rain, says its tough to take
Ashes 2023 4th Manchester Test Draw : एशेज 2023 का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने से बेन स्टोक्स काफी निराश हुए। उन्होंने मैच के बाद निराशा व्यक्त की और कहा यह मेरे लिए कठिन है क्योंकि मैच के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा बनाया हुआ था और वे मैच जीतने के बहुत करीब थे। Australia और England के बीच Ashes 2023 का चौथा मैच Emirates Old Trafford, Manchester में खेला गया था जहाँ इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में 2-2 से बराबरी करने की कगार पर थी। इस मैच के दौरान उन्होंने मेहमान टीम, ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह दबदबा बनाया हुआ था लेकिन इंग्लैंड के मौसम ने उन्हें यह मैच जीतने से रोके रखा और बारिश के चलते Match Result Draw घोषित किया गया
परिणामस्वरूप, ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिष्ठित Ashes Urn Retain किया।
इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में दबदबा बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के 317 रनों के मुकाबले 592 रन बनाए थे और फिर मेहमान टीम को 214-5 पर रोक दिया था लेकिन चौथे और पांचवें दिन केवल 30 ओवर फेंके गए और बारिश की वजह से मैच ड्रा करना पड़ा।  
इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने बारिश के बाद मैनचेस्टर टेस्ट के इस तरह ड्रा होने, जब वे अपनी जीत से 5 विकेट ही दूर थे,  पर निराशा व्यक्त की और कहा :
"आपको पता है कि ये हमारे लिए काफी कठिन है। क्रिकेट खेलते हुए हम पहले तीन दिनों में खेलने में कामयाब रहे और मौसम के विपरीत होने के कारण इसे झेलना कठिन है, लेकिन यह सब खेल का हिस्सा है। हम जानते थे कि हमें क्या करने की जरूरत है और यह हमारे हाथ में था। यह हमारे लिए एक और करो या मरो का खेल था और मुझे नहीं लगता कि हम इससे ज्यादा कुछ कर सकते थे - उन्हें आउट करना और फिर 590 रन बनाना। हमारे पास एक गेम बचा है और हम जीत के साथ बाहर जाना चाहते हैं और श्रृंखला को ड्रा करना चाहते हैं, जैसे कि 2019 में किया था"


ये भी पढ़ें
ईशान किशन ने ऋषभ पंत का नाम बल्ले पर लिखा और जड़ दिया पहला टेस्ट अर्धशतक