रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner refutes rumours of hanging boots post The Ashes
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 जुलाई 2023 (16:08 IST)

The Ashes के बाद संन्यास की खबरों पर यह कहा डेविड वॉर्नर ने (Video)

The Ashes के बाद संन्यास की खबरों पर यह कहा डेविड वॉर्नर ने (Video) - David Warner refutes rumours of hanging boots post The Ashes
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज David Warner डेविड वॉर्नर ने बृहस्पतिवार से ओवल पर शुरू हो रहे आखिरी क्रिकेट टेस्ट से पहले संन्यास की अटकलों को खारिज किया लेकिन इसकी पुष्टि की कि वह अगले साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के दौरान ऐसी फुसफुसाहटें सुनी है कि पांचवां एशेज टेस्ट वॉर्नर का आखिरी होगा।वॉर्नर ने हालांकि ऐसी अटकलों को खारिज किया।क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉर्नर के हवाले से कहा ,‘‘ मैं कोई घोषणा करने नहीं जा रहा हूं। पाकिस्तान श्रृंखला के बाद हालांकि टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलूंगा।’’
36 वर्ष के वॉर्नर ने पिछले महीने कहा था कि वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे। वह चाहते हैं कि आखिरी टेस्ट नववर्ष पर सिडनी में अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलें।
वॉन ने स्टीव स्मिथ के संन्यास की संभावना भी जताई जिस पर वॉर्नर ने कहा ,‘‘यह मजाक है । मैं इसे गंभीरता से नहीं लेता।’

डेविड वॉर्नर एक लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में वह कुछ खास नहीं कर पाए और मौजूदा एशेज सीरीज में भी वह लगातार स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बन रहे हैं। अब तक हुए 3 मैचों में वह सिर्फ 23 की औसत से सिर्फ141 रन बना पाए हैं जिसमें से सिर्फ 1 अर्धशतक शामिल है। लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे वॉर्नर ने पिछले दो वर्षों में 21 टेस्ट खेलकर केवल एक शतक बनाया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद वॉर्नर की बायीं कोहनी में लगी थी। एक्स रे रिपोर्ट में कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर की पुष्टि हुयी थी। कोहनी की चोट के दो ओवर बाद ही उनके हेलमेट में एक गेंद लगी थी जिसके बाद वह अंतिम दो टेस्ट से बाहर हो गए थे।इस सीरीज में वह 3 पारियों में कुल 26 रन ही बना पाए थे।