शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा महिला विश्व कप 2023
  4. Australian women defeats Irish with one is to nil to being FIFA World Cup campaign in style
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 जुलाई 2023 (19:29 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 1-0 से हराकर की FIFA World Cup की शुरुआत

FIFA Women World Cup
न्यूजीलैंड की तरह ही ऑस्ट्रेलिया जो कि महिला विश्वकप का सह मेजबान है आयरलैंड को 1-0 से हराकर FIFA Women World Cup फीफा महिला विश्वकप की शानदार शुरुआत की। सिडनी स्टेडियम में इस मैच को देखने के लिए  रिकॉर्ड 75 हजार दर्शक मैदान पर मौजूद थे। पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान  ने 52वें मिनट पर गोल दाग कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई जो अंत तक रही। आयरलैंड की टीम एक भी गोल करने में नाकाम रही।

आस्ट्रेलिया ने अपनी स्टार फुटबॉलर सैम केर की अनुपस्थिति के बावजूद गुरुवार को यहां आयरलैंड को 1-0 से हराकर महिला विश्व कप में जीत से अपना अभियान शुरु किया।स्टेफ कैटले ने 52वें मिनट में पेनल्टी पर किये गये गोल से अपनी टीम को जीत दिलायी।

स्टेडियम में मैच देखने 75,784 दर्शक पहुंचे हुए थे जबकि टूर्नामेंट की सह मेजबान आस्ट्रेलिया को अपनी शीर्ष स्कोरर केर की अनुपस्थिति से करारा झटका लगा था जो चोटिल होने के कारण दो मैच नहीं खेल पायेंगी।केर ग्रुप बी में टीम के नाईजीरिया के खिलाफ दूसरे मैच में भी नहीं खेलेंगी।