बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indores Holkar Stadium to host Australia and Afghanistan
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 जुलाई 2023 (14:17 IST)

इंदौर को मिली मेजबानी की सौगात, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से होलकर में भिड़ेगी टीम इंडिया

India
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अपने 2023-24 घरेलू सीज़न की शुरुआत सितंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के साथ करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।इस सीरीज में इंदौर को भी एक मैच की मेजबानी मिलेगी जिससे शहर के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया 22 सितंबर (मोहाली), 24 सितंबर (इंदौर) और 27 सितंबर (राजकोट) को विश्व कप की तैयारी में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। इसके बाद दोनों टीमों का ध्यान पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप पर केंद्रित हो जायेगा।
एकदिवसीय विश्व कप के समापन के बाद भारत 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू कर देगा और टीम पूरे सत्र में कोई वनडे मैच नहीं खेलेगी। एकदिवसीय विश्व कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 शृंखला में भिड़ेंगे। यह मुकाबले विशाखापट्टनम (23 नवंबर), तिरुवंनतपुरम (26 नवंबर), गुवाहाटी (28 नवंबर), नागपुर (01 दिसंबर) और हैदराबाद (03 दिसंबर) में खेले जायेंगे।
भारत जनवरी 2024 में तीन टी20 मैचों की शृंखला के लिये अफगानिस्तान की मेज़बानी कर साल की शुरुआत करेगा। ये टी20 मुकाबले 11 जनवरी को मोहाली में, 14 जनवरी को इंदौर में और 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेले जायेंगे। यह भारतीय सरज़मीन पर अफगानिस्तान की पहली द्विपक्षीय सीमित ओवर शृंखला होगी।

इंग्लैंड जनवरी से मार्च के बीच पांच टेस्ट मैच खेलने के लिये भारत आयेगी। 'एंथनी डी मेलो ट्रॉफी' के लिये भारत और इंग्लैंड शृंखला की शुरुआत 25 जनवरी को हैदराबाद में होगी। सीरीज के अगले चार मैच विशाखापट्टनम (02-06 फरवरी), राजकोट (15-19 फरवरी), रांची (23-27 फरवरी) और धर्मशाला (07-11 मार्च) में आयोजित होंगे।(एजेंसी)