पिछले 9 टेस्ट में सिर्फ 3 शतक ही लगा पाए हैं भारतीय बल्लेबाज
भारतीय बल्लेबाजी क्रम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम में गिना जाता है। टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन और शतक का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। हालांकि पिछले कुछ टेस्ट मैचों में भारत के बल्लेबाजों में वह पैनापन नहीं नजर आ रहा है जिसके लिए वह जाने जाते हैं।
इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय बल्लेबाजों ने पिछले 9 टेस्ट में सिर्फ 3 शतक लगाए हैं। इनमें से दो टेस्ट शतक तो एक ही मैच में लगाए गए हैं। इसका मतलब यह है कि बचे 8 टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सिर्फ 1 शतक आया है।
पिछले 9 टेस्ट मैचों में से टीम इंडिया ने 2 टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ, 4 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 3 टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला है। यह तीनों ही टीमें अपनी गेंदबाजी क्रम के लिए जानी जाती हैं। लेकिन यह आंकड़ा भारतीय बल्लेबाजी के लिए चिंताजनक है। पिछले 9 टेस्ट में इन तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाया।
अजिंक्य रहाणे, मेलबर्न टेस्ट, साल 2020
कोरोना से गुजरे इस साल में भारतीय टीम की तरफ से सिर्फ एक शतक आया। कप्तान के तौर पर अजिंक्य रहाणे के बल्ले से शतक आया जिससे टीम का मनोबल बढ़ा। 223 गेंदो में रहाणे ने 12 चौकों की मदद से यह शतक बनाया। हालांकि रहाणे भाग्यशाली रहे और उनके 2 कैच छूटे लेकिन उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया।
रोहित शर्मा, चेन्नई टेस्ट , साल 2021
कई समय से टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल पिच पर 161 रनों की पारी खेली। 231 गेंदो में खेली इस पारी में रोहित शर्मा ने 18 चौके और 2 छक्के लगाए।
आर अश्विन,चेन्नई टेस्ट , साल 2021
इस टेस्ट में भारत के लिए 5 विकेट लेने वाले आर अश्विन ने बल्ले से भी कमाल दिखाया। अश्विन ने यह कमाल तब दिखाया जब पिच पर दूसरे बल्लेबाज टिक भी नहीं पा रहे थे। वनडे क्रिकेट की स्टाइल में अश्विन ने महज 148 गेंदो में 106 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल था।
कुछ बल्लेबाजों के लिए शतक का इंतजार काफी लंबा हो रहा है जैसे कि विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत। पंत तो पिछेल 5 में से 2 बार नर्वस नाइटीस में आउट होकर शतक चूके हैं और 1 बार शतक के पास जब वह पहुंचे तो भारत जीत चुका था। वहीं भारत की दीवार चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी शतक (193) साल 2019 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बनया था। टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले विराट कोहली को भी शतक का इस ही साल से इंतजार है। आखिरी बार विराट ने टेस्ट में शतक (136) इडन गार्डन्स पर गुलाबी गेंद से बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था।(वेबदुनिया डेस्क)