शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. On the strength of Akashdeep, India 'A' tightened the grip on England Lions on the first day
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (12:19 IST)

आकाशदीप के दम पर India 'A’ ने पहले दिन इंग्लैंड लायंस पर शिकंजा कसा

जवाब में पडीक्कल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (96 गेंद में नाबाद 53 रन) की जोड़ी को इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करने में जरा भी परेशानी नहीं हुई

आकाशदीप के दम पर India 'A’ ने पहले दिन इंग्लैंड लायंस पर शिकंजा कसा - On the strength of Akashdeep, India 'A' tightened the grip on England Lions on the first day
India 'A' vs England Lions : दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप के चार विकेट के चमकदार प्रदर्शन के बाद देवदत्त पडीक्कल के नाबाद 92 रन की बदौलत भारत ‘ए’ ने बुधवार को यहां चार दिवसीय दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड लायंस पर शिकंजा कस दिया।
 
इंग्लैंड लायंस का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उस पर ही उलटा पड़ गया और भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 52.4 ओवर में महज 152 रन पर समेट दिया।
 
आकाशदीप ने 46 रन देकर चार विकेट हासिल कर शानदार गेंदबाजी की जबकि यश दयाल (14 रन देकर दो विकेट) और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (25 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट झटके।
 
ओलिवर प्राइस (81 गेंद में 48 रन) इंग्लैंड लायंस के लिए शीर्ष स्कोरर रहे जबकि ब्राइडन कार्स ने 31 रन बनाये।
इंग्लैंड लायंस के सात बल्लेबाज 10 रन से ऊपर नहीं जा सके जिससे कोई बड़ी भागीदारी नहीं बनी। प्राइस और कार्स के बीच सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी 43 रन की रही।
 
जवाब में पडीक्कल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (96 गेंद में नाबाद 53 रन) की जोड़ी को इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करने में जरा भी परेशानी नहीं हुई जिससे भारत ‘ए’ ने स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 150 रन बना लिये।
 
भारत ‘ए’ अब इंग्लैंड लायंस से महज दो रन से पीछे है और उसने मैच में शिकंजा कस लिया है।