गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn horror thriller film shaitaan teaser out
Last Modified: गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (10:52 IST)

शैतान का टीजर रिलीज, माधवन का खतरनाक रूप देख डरे अजय देवगन

फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है और अजय देवगन ने इसे प्रोड्यूस किया है

ajay devgn horror thriller film shaitaan teaser out - ajay devgn horror thriller film shaitaan teaser out
Shaitaan Movie Teaser: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन जल्द ही सुपरनैचुल थ्रिलर फिल्म 'शैतान' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन और ज्योतिका अहम किरदार में हैं। बीते दिन इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था। अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। 
 
टीजर की शुरुआत आर माधवन के वॉइस ओवर से होती है। वह डरावनी आवाज कहते हैं, कहते हैं कि ये दुनिया पूरी बहरी है.. पर सुनते सब मेरी हैं.. काले से भी काला मैं.. बहकाली का प्याला मैं.. तंत्र से लेकर श्लोक का.. मालिक हूं मैं 9 लोक का।  
 
टीजर के अंत में माधवन के खूंखार लुक की झलक देखने को मिलती हैं। वहीं अजय देवगन और ज्योतिका डरे-सहमें नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अजय ने लिखा, वो पूछेगा तुमसे.. एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना। 
 
फिल्म 'शैतान' का निर्देशन विकास बहल ने किया है। वहीं अजय देवगन ने इसे प्रोड्यूस किया है। यह मूवी पिछले साल रिलीज हुई गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक है। फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
पंजाबी सिंगर सिप्पी गिल का हुआ एक्सीडेंट, कनाडा में पलटी कार