मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rohan Bopanna makes maiden Australian Open men's doubles final with Matthew Ebden
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (11:47 IST)

Australian Open Doubles के फाइनल में पहली बार पहुंचे रोहन बोपन्ना, Novak ने दी बधाई

रोहन बोपन्ना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम करने से अब बस एक जीत दूर है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष युगल के फाइनल में एंट्री की है

Australian Open Doubles के फाइनल में पहली बार पहुंचे रोहन बोपन्ना, Novak ने दी बधाई - Rohan Bopanna makes maiden Australian Open men's doubles final with Matthew Ebden
Australian Open Doubles Final : रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम करने से अब बस एक जीत दूर है जिन्होंने आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन (Matthew Ebden) के साथ यहां आस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
 
दूसरी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने थॉमस माचाक और झांग झिंझेन की जोड़ी को बृहस्पतिवार को तनावपूर्ण सेमीफाइनल में 6 . 3, 3 . 6, 7 . 6 (10 . 7) से हराया । करीब दो घंटे तक चले मैच में सुपर टाइ ब्रेकर्स में उनका अनुभव काम आया ।
 
एक दिन पहले ही बोपन्ना ने विश्व युगल रैंकिंग में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया था । उन्होंने मैच में दमदार सर्विस और स्ट्रोक्स का प्रदर्शन किया ।
 
वह 2013 और 2023 में अमेरिकी ओपन फाइनल में पहुंचे हैं लेकिन ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीत सके । अब 43 वर्ष की उम्र में वह अपना यह सपना पूरा करने से एक जीत दूर हैं ।
 
भारत-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी (Bopanna - Ebden) ने इस साल मेलबर्न में कभी भी टाईब्रेकर नहीं हारा, जिसमें उनके शुरुआती मैच में 10-पॉइंट शूटआउट शामिल था, और यह रिकॉर्ड गुरुवार को भी बरकरार रहा। नेट्स पर. भारतीय ने अंततः ऐस के साथ जीत पक्की कर ली।

ये भी पढ़ें
आकाशदीप के दम पर India 'A’ ने पहले दिन इंग्लैंड लायंस पर शिकंजा कसा